Advertisment

Lucknow News Diary : जानें लखनऊ में आज हो रहे खास कार्यक्रमों के बारे में

फटाफट अपडेट के लिए 'Lucknow News Diary' में आपको लखनऊ की अहम खबरें, सरल व सटीक तरीके से मिलती हैं। लखनऊ में होने वाले खास कार्यक्रमों से लेकर मौसम तक का हाल और अन्‍य जरूरी खबरें भी।

author-image
Vivek Srivastav
24 1a

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ शहर न केवल अपनी प्राचीन धरोहरों व परंपराओं के लिए जाना जाता है, बल्कि समय के साथ बदलाव को स्‍वीकारना भी इसकी खूबियों में शुमार है। यहां नूतन और पुरातन संस्‍कृति का अनोखा मेल है। आइए जानते हैं आज 6 अक्‍टूबर को शहर में क्‍या खास होने जा रहा है। एक नजर में...

प्रमुख कार्यक्रम 

क्रिकेट प्रतियोगिता : अविनाश चंद्र चतुर्वेदी मेमोरियल स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता, ला-मार्टीनियर क्रिकेट ग्राउंड में, सुबह 9 बजे से।

रन फॉर इम्पॉवरमेंट : मिशन शक्ति फेज-5 के तहत 'रन फॉर इम्पॉवरमेंट' का आयोजन, थाना अमीनाबाद में, सुबह 9.30 बजे।

स्वास्थ्य मेला : श्रीराम आयुष केंद्र के स्थापना दिवस पर गायत्री शक्तिपीठ की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य मेला व प्राकृतिक चिकित्सा विभाग का लोकार्पण, बख्शी का तालाब स्थित रामपुर-देवराई में, सुबह 10 बजे।

Advertisment

वन्यप्राणी सप्ताह : वन्यप्राणी सप्ताह का आयोजन राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार की मौजूदगी में, नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में, दोपहर 12 बजे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम : इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ प्रेरणा की ओर से रास रंग कार्यक्रम का आयोजन, हजरतगंज स्थित सहारागंज के सामने रॉयल कैफे में, दोपहर 2.30 बजे।

संगोष्ठी : लोक संस्कृति शोध संस्थान की ओर से मीराबाई जयंती पर संगोष्ठी व सम्मान समारोह, यूपी प्रेस क्लब में, शाम 4 बजे।

Advertisment

रंगोत्सव : कथा रंग फाउंडेशन की ओर से दो दिवसीय रंगोत्सव के तहत साहित्यिक व सांस्कृतिक आयोजन, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में, शाम 4 बजे।

सम्मान समारोह : जगदंबा योग फेडरेशन की ओर से जल योग सम्मान समारोह, राणा प्रताप मार्ग स्थित हनुमंत धाम में, शाम 6 बजे।

गोमती आरती : सनातन महासभा की ओर से शरद पूर्णिमा पर गोमती महाआरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम, झूलेलाल वाटिका में, शाम 7 बजे।

Advertisment

यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : UP News : संभल में मस्जिद तोड़े जाने पर सपा सांसद जियाउर्रहमान बोले, धर्म-विशेष को टारगेट किया जा रहा

यह भी पढ़ें : UP News: नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय हाउस अरेस्ट, सपा डेलीगेशन को बरेली जाने से रोका

यह भी पढ़ें : Bareilly Violence : तौकीर रजा के करीबी डॉ. नफीस के बारातघर पर चला बुलडोजर, फरहत का मकान भी सील

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update | Today's event in Lucknow 

Today's event in Lucknow lucknow news update lucknow news today latest lucknow news in hindi
Advertisment
Advertisment