Good morning Lucknow: जानें लखनऊ में आज हो रहे खास कार्यक्रमों के बारे मेंलखनऊ शहर न केवल अपनी प्राचीन धरोहरों व परंपराओं के लिए जाना जाता है, बल्कि समय के साथ बदलाव को स्वीकारना भी इसकी खूबियों में शुमार है। यहां नूतन और पुरातन संस्कृति का अनोखा मेल है। आइए जानते हैं आज 26 सितंबर को शहर में क्या खास होने जा रहा है। एक नजर में... प्रमुख कार्यक्रमक्रिकेट : भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच चार दिनी मुकाबले का चौथा दिन, इकाना स्टेडियम में, सुबह 9 बजे से। बॉक्सिंग : राज्य विद्यालयीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता, केडी सिंह बाबू स्टेडियम में, सुबह 10 बजे से। टेड-एक्स : एमिटी यूनिवर्सिटी की ओर से टेक्निकल एंटरटेनमेंट एंड डिजाइन पर आधारित चर्चा, यूनिवर्सिटी परिसर में, सुबह 10 बजे से। शल्य चिकित्सा पर कार्यशाला : एसजीपीजीआई के जनरल अस्पताल के शल्य चिकित्सा प्रभाग की ओर से शिरा रोगों पर आधारित वीडियो कार्यशाला, एसजीपीजीआई के एचजी खुराना सभागार में, सुबह 10 बजे। मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला : इंडियन मेंटल हेल्थ एंड रिसर्च सेंटर की ओर से मानसिक स्वास्थ्य विषय पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला, शिया पीजी कॉलेज में, 10 बजे। नवाचार : भारतीय उद्योग परिसंघ सीआईआई की ओर से चीनी और जैव उर्जा का नवाचार कार्यक्रम, गोमती नगर स्थित होटल ताज में, सुबह 10 बजे। कार्यशाला : कृषि उपज आपूर्ति श्रंखला की समस्याएं व चुनौतियों पर कार्यशाला, अलीगंज सेक्टर ओ स्थित गिरी विकास अध्ययन संस्थान में, सुबह 11 बजे। स्थापना दिवस : एनबीआरआई की ओर से सीएसआईआर के स्थापना दिवस पर स्कूली बच्चों के लिए ओपन डे का आयोजन, एनबीआरआई परिसर में, सुबह 11 बजे। छात्रवृत्ति वितरण : प्रदेश सरकार की ओर से छात्रवृत्ति वितरण समारोह, गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में, सुबह 11 बजे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। सांस्कृतिक यात्रा : स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से वीर आल्हा ऊदल एक सांस्कृतिक यात्रा का आयोजन, रायबरेली रोड वृंदावन कॉलोनी स्थित एसकेडी स्कूल में, दोपहर 12 बजे। पैदल मार्च : भाकपा माले की ओर से 'संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ' मार्च, बख्शी का तालाब स्थित इंदिरा बाग ब्लॉक चौराहे से उप जिलाधिकारी कार्यलय तक, दोपहर 1 बजे। प्रदर्शन : हुसैनाबाद ट्रस्ट के भ्रष्टाचार के खिलाफ जुमा की नमाज के बाद प्रदर्शन, आसिफी इमामबाड़े में, दोपहर 1 बजे। संवाद : केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल फेस-2 की ओर से स्वास्थ्य विषय पर संवाद, केजीएमयू के पल्मोनरी व क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के दूसरे तल पर, दोपहर 2 बजे। फुटबॉल : जिला फुटबॉल लीग का फाइनल, दिलकुशा ग्राउंड में, दोपहर 3 बजे से। हिंदी पखवाड़ा : क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय की ओर से हिंदी पखवाड़े का समापन व सम्मान समारोह, गोमतीनगर स्थित पासपोर्ट कार्यालय के सभागार में, शाम 4 बजे। प्रेरक सत्र : फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की ओर से ऑर्गेनिक ग्रोथ फॉर्मूला पर चर्चा, परिवर्तन चौक स्थित होटल क्लार्क में, शाम 4 बजे। विमोचन : अद्विक पब्लिकेशन दिल्ली व उत्तर प्रदेश व्यंग्य सभा की ओर से पुस्तक विमोचन व सम्मान समारोह एवं गद्य व्यंग्य पाठ, कैसरबाग स्थित प्रेस क्लब में, शाम 4.30 बजे। कार्यशाला : उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व निदेशालय की ओर से ऐतिहासिक भवनों की स्थिति का आकलन व संरक्षण विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला, कैसरबाग स्थित पुरातत्व निदेशालय के सभागार में, शाम 4.30 बजे। पुस्तक मेला : गोमती पुस्तक मेला, लखनऊ विश्वविद्यालय में, सुबह 10 बजे। कथक, नृत्य गायन व वादन शाम 4.45 बजे। रेडियोकार्बन पर कार्यशाला : दि इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स की ओर से रेडियोकार्बन विषय पर कार्यशाला, रिवरबैंक कॉलोनी सभागार में, शाम 5 बजे। विश्व हृदय दिवस : हेल्पिंग हार्ट्स फाउंडेशन की ओर से विश्व हृदय दिवस पर जागरूकता कार्यशाला, गोमती नगर स्थित जयपुरिया प्रबंधन संस्थान में, शाम 6.30 बजे। रामलीला : रेलवे रामलीला दशहरा कमेटी की ओर से सीताहरण प्रसंग का मंचन, आलमबाग स्थित तालकटोरा रोड वेजीटेबुल ग्राउंड में, रात 8 बजे। दशरथ मिलाप मंचन : ऐशबाग रामलीला समिति की ओर से रामोत्सव में 'निषादराज व राम का मिलन' व 'दशरथ मिलाप' का मंचन, रात 8 बजे। रामलीला का मंचन : रामलीला समिति महानगर की ओर से रामलीला का मंचन, महानगर स्थित रामलीला मैदान में, रात 8.30 बजे। यह भी पढ़ें- निजीकरण से बिजली विभाग में बिगड़ रहा माहौल, कर्मियों को 78 दिन का बोनस देने की उठी मांग यह भी पढ़ें- चेक मीटर से रीडिंग मिलाने पर उड़े उपभोक्ता के होश, स्मार्ट प्रीपेड मीटर में 377 यूनिट ज्यादा निकली यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति 5.0 : बेटियों ने रैलियों-नुक्कड़ नाटकों से दिया शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तीकरण का संदेश Today's event in Lucknow | latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update |