Advertisment

Lucknow News Diary : जानें लखनऊ में आज हो रहे खास कार्यक्रमों के बारे में और मौसम का हाल

फटाफट अपडेट के लिए 'Lucknow News Diary' में आपको लखनऊ की अहम खबरें, सरल व सटीक तरीके से मिलती हैं। लखनऊ में होने वाले खास कार्यक्रमों से लेकर मौसम तक का हाल और अन्‍य जरूरी खबरें भी।

author-image
Vivek Srivastav
25 a1

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ शहर न केवल अपनी प्राचीन धरोहरों व परंपराओं के लिए जाना जाता है, बल्कि समय के साथ बदलाव को स्‍वीकारना भी इसकी खूबियों में शुमार है। यहां नूतन और पुरातन संस्‍कृति का अनोखा मेल है। आइए जानते हैं आज 8 अक्‍टूबर को शहर में क्‍या खास होने जा रहा है। एक नजर में...

प्रमुख कार्यक्रम

क्रिकेट प्रतियोगिता : अविनाश चंद्र चतुर्वेदी मेमोरियल स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता, ला-मार्टीनियर क्रिकेट ग्राउंड में, सुबह 9 बजे से।

कराटे प्रतियोगिता : राज्य विद्यालयीय कराटे प्रतियोगिता, केडी सिंह बाबू स्टेडियम के इंडोर हॉल में, सुबह 10 बजे से।

प्रदर्शन : बिरसा अंबेडकर फुले छात्र संगठन की ओर से सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन, लविवि के गेट नंबर तीन पर, सुबह 10.30 बजे।

Advertisment

सम्मेलन : गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय जनजाति गौरव सम्मेलन का शुभारंभ, गौरी रोड सरोजनीनगर में, सुबह 11 बजे।

बैठक : दिव्यांग महागठबंधन उप्र की ओर से बैठक व मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन, ईको गार्डन में, सुबह 11 बजे।

सम्मेलन : जनता क्रांति पार्टी का सत्ता में भागीदारी विषय पर सम्मेलन, रविंद्रालय चारबाग में, सुबह 11 बजे से।

Advertisment

चुनाव : उप्र तैलिक साहू महासभा की बैठक और चुनाव, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान गोमतीनगर में, दोपहर 12 बजे।

प्रदर्शन : भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी की ओर से प्रदर्शन, गोमतीनगर स्थित एलडीए ऑफिस परिसर में, दोपहर 12 बजे।

सम्मान समारोह : गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का स्थापना दिवस व सम्मान समारोह, नाका स्थित खालसा इंटर कॉलेज में, दोपहर 12.30 बजे।

Advertisment

संवाद : समाचार एजेंसी की ओर से इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने पर संवाद, लविवि के मालवीय सभागार में, दोपहर 2 बजे।

पैदल मार्च : सामाजिक न्याय मोर्चा की ओर से पूर्व चीफ जस्टिस पर जूता फेंकने मामले को लेकर कलेक्ट्रेट से स्वास्थ्य भवन चौराहे तक विरोध मार्च, दोपहर 2 बजे।

उदगम : आईआईए के यंग प्रेन्योर सेल की ओर से उदगम-2025 का आयोजन, विभूतिखंड गोमतीनगर स्थित आईआईए भवन में, शाम 4 बजे।

फुटबॉल : अंडर-18 आईलीग का क्वालीफाइंग मुकाबला, लखनऊ फॉल्कंस बनाम टेक्ट्रो क्लब, रस्तोगी इंटर कॉलेज में, 4 बजे से।

डांडिया

- जुडिशरी रंगोली क्लब लखनऊ की ओर से डांडिया का आयोजन, सीआईआई राजभवन कॉलोनी में, सुबह 11.30 बजे।
- लक्षिका वेलफेयर सोसाइटी की ओर से राजपूताना थीम पर डांडिया का आयोजन, गोमतीनगर के जेबीआर होटल में, दोपहर 2.30 बजे।
- अवध लेडीज क्लब की ओर से एक शाम डांडिया के नाम, कालिदास मार्ग स्थित अवध लेडीज क्लब में, शाम 4 बजे।

यह भी पढ़ें : UP News : 'रायबरेली में सिर्फ दलित की हत्‍या नहीं हुई, बल्कि यह इंसानियत, संविधान और न्‍याय की हत्‍या है'

यह भी पढ़ें : UP News : ...तो पवन सिंह और पत्‍नी के बीच 'चुनावी चक्‍कर' है टकराव की वजह !

यह भी पढ़ें : UP News : 72 जिलों के DM\SDM के 30 दिसंबर तक स्‍थानांतरण नहीं हो सकेंगे, जानें क्‍यों?

lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi | Today's event in Lucknow 

Today's event in Lucknow latest lucknow news in hindi lucknow news today lucknow news update
Advertisment
Advertisment