Advertisment

Lucknow News Diary : जानें लखनऊ में आज हो रहे खास कार्यक्रमों के बारे में

फटाफट अपडेट के लिए 'Lucknow News Diary' में आपको लखनऊ की अहम खबरें, सरल व सटीक तरीके से मिलती हैं। लखनऊ में होने वाले खास कार्यक्रमों से लेकर मौसम तक का हाल और अन्‍य जरूरी खबरें भी।

author-image
Vivek Srivastav
24 1a

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ शहर न केवल अपनी प्राचीन धरोहरों व परंपराओं के लिए जाना जाता है, बल्कि समय के साथ बदलाव को स्‍वीकारना भी इसकी खूबियों में शुमार है। यहां नूतन और पुरातन संस्‍कृति का अनोखा मेल है। आइए जानते हैं आज पांच अक्‍टूबर को शहर में क्‍या खास होने जा रहा है। एक नजर में...

प्रमुख कार्यक्रम 

पथ संचलन : आरएसएस वीरसावरकर नगर की ओर से कौशलपुरी स्थित जागरण पार्क संघ स्थान से पथ संचलन, सुबह 8.30 बजे से।

क्रिकेट : चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता, आनंद राम जयपुरिया प्रांगण स्थित स्पोर्ट्स गैलेक्सी ग्राउंड (मोहान रोड) में, सुबह 9 बजे से।

जागरण यात्रा : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की ओर से स्वदेशी अभियान के तहत जनजागरण यात्रा, नटखेड़ा रोड आलमबाग में, सुबह 10 बजे से।

Advertisment

सम्मेलन : सहकार भारती की ओर से सभी जनपदों के बी-पैक्स सहकारी समितियों के अध्यक्ष, सचिव व सलाहकारों का प्रादेशिक सम्मेलन, विधानसभा मार्ग स्थित सहकारिता भवन में, सुबह 10.30 बजे से।

प्रदर्शनी : अवध बोनसाई एसोसिएशन की ओर से सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन, महानगर स्थित गोल्डन एपल होटल में, सुबह 11 बजे से।

मेगा ट्रेड फेयर : दि प्लानर की ओर से एक छत के नीचे दिवाली की पूरी शॉपिंग के लिए मेगा ट्रेड फेयर, गोमतीनगर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में, सुबह 11 से रात 9 बजे तक।

Advertisment

शिखर सम्मेलन : लॉग्स की ओर से वीमेंस हेल्थ समिट- शक्ति सूत्र में डॉ. चंद्रावती व डॉ. सरोज श्रीवास्तव का व्याख्यान, मेट्रो सिटी स्थित होटल सैफायर सूट्स में, दोपहर 3 बजे से।

वितरण : भारत विकास परिषद की ओर से 75 स्कूलों को सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन का वितरण, आशियाना स्थित चेतना डेंटल सेंटर सेक्टर-एन 382 में, शाम 4 बजे से।

जलसा : हुसैनाबाद ट्रस्ट के भ्रष्टाचार के विरोध में मातमी अंजुमनों का जलसा, हुसैनाबाद स्थित छोटे इमामबाड़े में, शाम 4 बजे।

Advertisment

फुटबॉल : ला-मार्टीनियर फुटबॉल लीग का फाइनल, ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में, शाम 4 बजे से।

जागरूकता अभियान : एसोसिएशन ऑफ 41 क्लब्स इन इंडिया की ओर से पिंक वेव- ब्रेस्ट कैंसर जागरुकता अभियान, 1090 चौराहा स्थित लोहिया पार्क में, सुबह 5.30 बजे से।

डांडिया उत्‍सव

- माध्यम सामाजिक संस्था की ओर से प्री करवाचौथ विद डांडिया मस्ती, अलीगंज सेक्टर-5 स्थित रघुबर पैलेस में, दोपहर 2 बजे से।
- सहेली ग्रुप की ओर से एक शाम डांडिया के नाम, होटल ग्रांड जेबीआर में, शाम 4 बजे से।
- लखनऊ साड़ी क्लब की ओर से लोक कलाकारों का समूह नृत्य व डांडिया, गरबा नृत्य की प्रस्तुति, गोमतीनगर स्थित होटल जेनेक्स कसाया में, शाम 6 बजे से।
- सिटी स्कूल ऑफ डांस एंड म्यूजिक की ओर से सांस्कृतिक संध्या व डांडिया गरबा रास, महानगर स्थित रामलीला पार्क सेक्टर सी में, शाम 6 बजे से।

यह भी पढ़ें : यह भी पढ़ें : UP News : संभल में मस्जिद तोड़े जाने पर सपा सांसद जियाउर्रहमान बोले, धर्म-विशेष को टारगेट किया जा रहा

यह भी पढ़ें : UP News: नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय हाउस अरेस्ट, सपा डेलीगेशन को बरेली जाने से रोका

यह भी पढ़ें : Bareilly Violence : तौकीर रजा के करीबी डॉ. नफीस के बारातघर पर चला बुलडोजर, फरहत का मकान भी सील

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update | Today's event in Lucknow 

Today's event in Lucknow lucknow news update lucknow news today latest lucknow news in hindi
Advertisment
Advertisment