/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/19/24-1a-2025-11-19-07-54-42.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 19 नवंबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-
प्रमुख कार्यक्रम
क्रिकेट टूर्नामेंट : कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज (आईएससी शाखा) में 16वां कुं. मुनींद्र सिंह मेमोरियल अंतर्विद्यालयीय क्रिकेट टूर्नामेंट कॉलेज मैदान में, सुबह 9.30 बजे से।
रोजगार मेला : मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई परिसर में रोजगार मेला, सुबह 10 बजे से।
हॉकी प्रतियोगिता : जमनलाल शर्मा राज्य सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता, चंद्रभान गुप्त मैदान में, सुबह 10 बजे से।
खेल समारोह : सेंट जोसेफ स्कूल का वार्षिक खेल समारोह, केडी सिंह बाबू स्टेडियम में, सुबह 10 बजे से।
प्रदर्शन : दिव्यांग महागठबंधन की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना-प्रदर्शन, सुबह 10 बजे से।
उद्घाटन : भारत स्काउट्स और गाइड्स के 23 नवंबर से शुरू हो रहे सात दिवसीय 19वें राष्ट्रीय जंबूरी के मौके पर सुचारू नेटवर्क उपलब्धता के लिए टू-सेल ऑन व्हील टावर का उद्घाटन, वृंदावन कॉलोनी के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड सेक्टर-15 में, सुबह 10.30 बजे।
अधिवेशन : विद्युत पेंशनर्स परिषद उत्तर प्रदेश का 37वां वार्षिक अधिवेशन, रेजीडेंसी के सामने गांधी भवन प्रेक्षागृह में, दोपहर 12.30 बजे से।
हॉकी प्रतियोगिता : हनुमान कप राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता, पदमश्री मो. शाहिद स्टेडियम में, दोपहर 2.30 बजे से।
कथा : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से श्रीमद्भागवत कथा के तहत सागर मंथन एवं कृष्ण जन्मोत्सव का प्रसंग, राजाजीपुरम स्थित बाबा की बगिया सेक्टर-12, ब्लॉक-सी में, शाम 4 बजे से।
हस्तशिल्प महोत्सव : नीशू वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव-2025 का उद्घाटन, श्री कांशीराम सांस्कृतिक स्थल, स्मृति उपवन बंगला बाजार में, शाम 4 बजे।
सम्मान समारोह : लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के मौके पर विचार गोष्ठी व सम्मान समारोह, श्री आरके मित्तल सभागार में, शाम 4.00 बजे से।
प्रदर्शनी : पुरातत्व निदेशालय एवं राज्य संग्रहालय के संयुक्त तत्वावधान में विश्व राज्य संग्रहालय में विश्व धरोहर सप्ताह के तहत प्रदेश के धरोहर स्थलों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन, शाम 4 बजे।
संगीत संध्या : संत गाडगे जी महाराज ऑडिटोरियम यूपीएसएनए परिसर गोमतीनगर में भारतीयम् संस्थान की ओर से पंचम धारा शीर्षक से संगीत संध्या, शाम 7 बजे।
यह भी पढ़ें: Road Accident: कानपुर में तेज रफ्तार डबल डेकर बस पलटी, 3 की मौत, 25 घायल
यह भी पढ़ें: Crime News : बाराबंकी में किसान की हत्या, सड़क किनारे शव मिलने से गांव में मचा हड़कंप
latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update | Today's event in Lucknow
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)