Advertisment

Lucknow News: जानें आपके लखनऊ में आज कौन से खास कार्यक्रम हो रहे हैं?

तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 6 नवंबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

author-image
Vivek Srivastav
25 a1

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 6 नवंबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

प्रमुख कार्यक्रम

ताइक्वांडो प्रतियोगिता : राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता, केडी सिंह बाबू स्टेडियम के इंडोर हॉल में, सुबह 10 बजे से।

जोनल खेल : भारतीय गन्‍ना अनुसंधान संस्थान की ओर से अंतर जोनल चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता, संस्थान के तेलीबाग मैदान में, सुबह 10 बजे से।

क्रिकेट : जीसीआरजी क्रिकेट अकादमी की ओर से फर्स्‍ट स्टेट लेवल जीसीआरजी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन, बख्शी का तालाब चंद्रिका देवी रोड स्थित जीसीआरजी क्रिकेट ग्राउंड में, सुबह 11 बजे।

Advertisment

सम्मेलन : इंडियन सोसाइटी ऑफ हीमेटोलॉजी एंड ब्लड ट्रांसफ्यूजन (आईएसएचबीटी) का चार दिवसीय 66वां वार्षिक सम्मेलन, कानपुर रोड स्थित होटल हॉलीडे इन में, सुबह 11 बजे।

कॅरियर मेला : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरोसा भरोसा की ओर से कॅरियर मेला, मोहान रोड स्थित कॉलेज परिसर में, सुबह 11 बजे।

कन्यादान : बिटिया विवाह फाउंडेशन की ओर से बेटियों का कन्यादान व विवाह, डालीगंज स्थित रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज में, दोपहर 1 बजे।

Advertisment

संत सम्मेलन : विष्णु महायज्ञ और संत सम्मेलन के तहत प्रवचन सीतापुर रोड स्थित भरत नगर के पास गायत्री नगर में, दोपहर 1 से 4 बजे और शाम 7 से रात 11 बजे तक।

प्रदर्शनी : कला स्रोत आर्ट गैलरी की ओर से समूह कला प्रदर्शनी, अलीगंज स्थित आर्ट गैलरी में, दोपहर 2 बजे।

विमोचन : जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ की ओर से नवअभियान पत्रिका का विमोचन व सम्मान समारोह, हजरतगंज स्थित जवाहर भवन के चतुर्थ तल पर, दोपहर 2 बजे।

Advertisment

हॉकी प्रतियोगिता : सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता, चंद्रभान गुप्त मैदान में, दोपहर 3 बजे से।

समीक्षा : नगर निगम के कामकाज की समीक्षा के लिए लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय में बैठक, शाम 4 बजे।

यह भी पढ़ें: Crime News: एएनटीएफ ने 80 किलो गांजा के साथ 4 अंतरराज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: माल थाना क्षेत्र की गुत्थी सुलझी, प्रेम-वैमनस्य में हुई थी महिला की हत्या, पति ही निकला कातिल

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:युवती से सड़क पर मारपीट का वीडियो वायरल, सुरक्षा पर उठे सवाल

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update | Today's event in Lucknow 

Today's event in Lucknow lucknow news update lucknow news today latest lucknow news in hindi
Advertisment
Advertisment