/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/24-1a-2025-11-11-09-07-39.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 11 नवंबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-
प्रमुख कार्यक्रम
क्रिकेट : सी डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत गुरुकुल क्लब बनाम क्रिकेट प्रमोशन ग्रुप के बीच मुकाबला, एलडीए स्टेडियम (अलीगंज) में, सुबह 9 बजे से।
महोत्सव : जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से जिला स्तरीय युवा महोत्सव, नेशनल पीजी कॉलेज परिसर में, सुबह 10 बजे।
जयंती : मौलाना आजाद मेमोरियल अकादमी की ओर से मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती व राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर व्याख्यान, इंदिरानगर स्थित इरम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में, सुबह 10.30 बजे।
वार्षिक कार्यक्रम : नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की ओर से अंतर महाविद्यालयीय साहित्यिक व सांस्कृतिक समागम, अलीगंज स्थित महाविद्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से।
प्रशिक्षण : उप्र राजकीय अभिलेखागार की ओर से अभिलेख प्रबंधन एवं संरक्षण विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम, महानगर स्थित अभिलेखागार परिसर में, सुबह 11 बजे।
सम्मेलन : सरदार सेना की ओर से सरदार पटेल स्वाभिमान रथ जनहित संकल्प यात्रा के समापन पर चारबाग स्थित रवींद्रालय में सम्मेलन, सुबह 11.30 बजे।
लॉन्चिंग : ब्लॉसम कोचर एरोमा मैजिक की ओर से खुशबूदार तेलों की लॉन्चिंग, विभूतिखंड के हिल्टन होटल में, दोपहर 1 बजे।
नाटक : अभिव्यक्ति संस्था की ओर से आषाढ़ का एक दिन नाटक का मंचन, संगीत नाटक अकादमी में, शाम 6.30 बजे।
यह भी पढ़ें: Crime News:वाराणसी एएनटीएफ की मिली बड़ी सफलता, 78 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us