/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/lko-1-2025-08-22-08-04-13.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ में आज यानी 22 अगस्त को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-
प्रमुख कार्यक्रम
स्वास्थ्य सम्मेलन : सीआईआई की ओर से यूपी हेल्थ समिट का आयोजन, होटल हयात में, सुबह 9:30 बजे से। उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक मौजूद रहेंगे।
सम्मेलन : भारतीय बाल अकादमी के नियोनेटोलॉजी 16वां वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन, होटल सेंट्रम में, सुबह 10 बजे से।
खेल : राज्य अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप, केडी सिंह बाबू स्टेडियम के स्वीमिंग पूल में, सुबह दस बजे से।
जन्माष्टमी : गीता परिवार की ओर से राजेंद्रनगर स्थित शास्त्री मांटेसरी स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजन, सुबह 10:30 बजे से।
बैठक : नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक, लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय में, सुबह 11 बजे से।
छठी उत्सव : श्री माधव मंदिर की ओर से मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण छठी उत्सव, दोपहर 12:30 बजे से।
सम्मेलन : एसजीपीजीआई में सोसाइटी फॉर इमरजेंसी रेडियोलॉजी का 12वां वार्षिक सम्मेलन, दोपहर 12 बजे से।
खेल : यूपी टी-20 क्रिकेट लीग के तहत नोएडा किंग्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स दोपहर 3:30 बजे। दूसरा मैच लखनऊ फॉल्कंस बनाम गौर गोरखपुर लॉयंस शाम 7:30 बजे।
खेल : जिला फुटबॉल लीग, दिलकुशा ग्राउंड में, शाम चार बजे से।
राम कथा : बफ्टा और द मार्किंग बर्ड की ओर से गोमतीनगर स्थित संत गाडगे प्रेक्षागृह में रामकथा में धनुष यज्ञ प्रसंग, शाम 6:30 बजे से।
यह भी पढ़ें- आगे बढ़ी निजीकरण प्रक्रिया : बिजली कर्मी बिफरे, टेंडर पर कार्य बहिष्कार, जेल
यह भी पढ़ें- लिफाफा लेने वाले एसडीएम हटाए गए, डीएम ने एडीएम को सौंपी जांच
यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर
latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update