Advertisment

Lucknow News : क्रिकेट, फुटबॉल से लेकर कार्यशाला तक, जानें लखनऊ में आज कहां क्‍या हो रहा है ?

तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ में आज यानी 20 अगस्‍त को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

author-image
Vivek Srivastav
lucknow

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ में आज यानी 20 अगस्‍त को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

प्रमुख कार्यक्रम 

खेल : राज्य स्कूली तैराकी प्रतियोगिता, केडी सिंह बाबू स्टेडियम में, सुबह नौ बजे से।

सम्मेलन : भाकपा माले की ओर से तीसरा सम्मेलन, सरैंया बाजार बीकेटी में, सुबह 10 बजे।

चिकित्सा शिविर : पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 81वीं जयंती पर चिकित्सा शिविर, माल एवेन्यु स्थित उप्र कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में, सुबह 10 बजे।

Advertisment

संवाद : वेदम स्कूल के छात्रों का जिलाधिकारी के साथ संवाद, बीकेटी स्थित स्कूल परिसर में, दोपहर 12 बजे।

प्रदर्शन : एडवा की ओर से स्कूलों के मर्जर के विरोध में प्रदर्शन, बीकेटी तहसील परिसर में, दोपहर 12 बजे।

धरना : यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना, दोपहर 12 बजे।

Advertisment

बैठक : उप्र युवा उद्योग व्यापार मंडल की बैठक, बी-29 दारूलशफा, दोपहर 1 बजे।

कार्यशाला : स्‍नेह वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मानसिक मंदित महिलाओं के लिए कार्यशाला, इंदिरा नगर स्थित मानस एन्क्लेव संस्था परिसर में, दोपहर 2 बजे।

तीज : इनरव्हील क्लब ऑफ लखनऊ की ओर से तीज उत्सव, निराला नगर के होटल रेंगनेट में, दोपहर 3 बजे।

Advertisment

शुभारंभ : संस्कृति विभाग की ओर से 10 दिवसीय पुरातत्व अभिरुचि पाठ्यक्रम का शुभारंभ, कैसरबाग के छतर मंजिल परिसर स्थित पुरातत्व निदेशालय के सभागार में, दोपहर 3 बजे।

खेल : यूपी टी-20 क्रिकेट लीग के तहत नोएडा किंग्स और गौर गोरखपुर लायंस का मैच, दोपहर 3:30 बजे। दूसरा मैच लखनऊ फॉल्कंस बनाम कानपुर सुपरस्टार्स, शाम 7:30 बजे।

खेल : जिला फुटबॉल लीग, दिलकुशा ग्राउंड में, शाम चार बजे से।

कार्यशाला : लखनऊ मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यशाला, गोमतीनगर विपुलखंड स्थित स्मृति भवन में, शाम 4:30 बजे।

सुर संगम : जय ब्रिज जीआरके फाउंडेशन की ओर से धुन बंजारा सुर संगम का आयोजन, गोमतीनगर विपिन खंड स्थित बुद्वा आडिटोरियम में, शाम 5 बजे।

उर्स : मीनाई एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से हजरत मख्दूम शाहमीना शाह के उर्स में कुल की महफिल, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पास स्थित दरगाह परिसर में, शाम 5:30 बजे।

कृष्ण जन्मोत्सव : मित्तल परिवार की ओर से अमीनाबाद रोड स्थित न्यू गणेशगंज में छह दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पांचवें दिन माखन चोरी झांकी के अलावा बालक बालिकाओं की नृत्य एवं गायन स्पर्धा, शाम 7 बजे।

यह भी पढ़ें- आगे बढ़ी निजीकरण प्रक्रिया : बिजली कर्मी बिफरे, टेंडर पर कार्य बहिष्कार, जेल

यह भी पढ़ें- लिफाफा लेने वाले एसडीएम हटाए गए, डीएम ने एडीएम को सौंपी जांच

यह भी पढ़ें- शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में गर्मजोशी से होगा स्वागत, ग्रुप कैप्टन इस दिन आ सकते हैं गृह जनपद

यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update 

latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment