/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/lko-1-2025-08-21-08-07-22.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में डेंटल शो, खेल से लेकर रोजगार मेला तक बहुत कुछ हो रहा है। आइए जानते हैं कि आज यानी 21 अगस्त को हमारे लखनऊ में कहां पर क्या कार्यक्रम हो रहे हैं और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं।
प्रमुख कार्यक्रम
जनता अदालत : एलडीए की ओर से जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए प्राधिकरण दिवस-जनता अदालत का आयोजन, प्राधिकरण भवन गोमतीनगर में, सुबह 10 बजे।
रोजगार मेला : जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से रोजगार मेला, अलीगंज आईटीआई परिसर में, सुबह 10 बजे।
ग्रामीण पर्यटन कॉन्क्लेव : संस्कृति विभाग की ओर से ग्रामीण पर्यटन कॉन्क्लेव, इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में, सुबह 10.30 बजे।
अभिविन्यास कार्यक्रम : आईएमआरटी कॉलेज की ओर से नए प्रवेशित बच्चों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम, महाविद्यालय परिसर में, सुबह 11 बजे।
खेल : यूपी टी-20 क्रिकेट लीग के तहत नोएडा किंग्स और काशी रुद्रांस के मैच, दोपहर 3:30 बजे और मेरठ मावरिक्स बनाम गौर गोरखपुर लॉयंस का मैच, शाम 7:30 बजे।
खेल : जिला फुटबॉल लीग, दिलकुशा ग्राउंड में, शाम चार बजे से।
संवाद : सहकार भारती की ओर से अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में सहकार संवाद, आईसीसीएमआरटी सेक्टर 21 इंदिरानगर, दोपहर शाम 4 बजे।
डेंटल कांफ्रेंस : इंडियन डेंटल एसोसिएशन की ओर से डेंटल शो, इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन, होटल चरण प्लाजा हजरतगंज शाम 4.30 बजे।
भंडारा : राधा माधव देवस्थानम की ओर से भगवान श्रीकृष्ण की छठी पर भंडारा, राधा माधव देवस्थान गोमतीनगर, शाम 6 बजे।
यह भी पढ़ें- आगे बढ़ी निजीकरण प्रक्रिया : बिजली कर्मी बिफरे, टेंडर पर कार्य बहिष्कार, जेल
यह भी पढ़ें- लिफाफा लेने वाले एसडीएम हटाए गए, डीएम ने एडीएम को सौंपी जांच
यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर
lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi