/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/lko-1-2025-07-02-08-47-06.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (लखनऊ)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में इन दिनों बारिश के चलते मौसम सुहाना है। इन सबके बीच भी राजधानी में होने वाले कार्यक्रमों में कोई कमी नहीं आई है। खेल से लेकर प्रदर्शन तक बहुत कुछ हो रहा है। आइए जानते हैं कि आज यानी दो जुलाई को हमारे शहर लखनऊ में कहां पर क्या कार्यक्रम हो रहे हैं और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं।
प्रमुख कार्यक्रम
- राज्य ललित कला अकादमी की ओर से कलाकारियों की प्रदर्शनी, अकादमी परिसर, कैसरबाग, सुबह 11 बजे।
- खून खून जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में रेस्ट रूम, सुविधा केंद्र का शुभारंभ, चौक, 12:45 बजे।
- शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का स्थापना दिवस, विश्व शांति पीठम, रस्किनियो क्लब, कुर्सी रोड, शाम चार बजे।
- मंगलमान अभियान के तत्वावधान में बड़ा मंगल आयोजन अभिनंदन समारोह, सिटी क्लब, सेंट मेरी हॉस्पिटल के पास, कुर्सी रोड, 4:30 बजे।
- सरकारी प्राथमिक स्कूलों के विलय के विरोध में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन स्वास्थ्य भवन चौराहा से जिला मुख्यालय तक 2:30 बजे।
- अंजुमान सोगवार-ए-हुसैन की ओर से आग पर मातम आसिफी इमामबाड़े में रात 9 बजे।
- परिवर्तन चौक स्थित मकबरा सआदत अली खां में मजलिस शाम 6 बजे।
- मजलिस ताहफफुजे नामूसे सहाबा की ओर से रकाबगंज स्थित हाता शौकत अली में जलसा शुहदा-ए-इस्लाम का आयोजन रात 9 बजे।
- प्री सुब्रतो कप रीजनल फुटबॉल चैंपियनशिप ला-मार्टिनियर पोलो ग्राउंड में सुबह 10 बजे।
- यूपी टिंबर क्रिकेट ट्रॉफी 1090 चौराहे स्थित सेज क्रिकेट ग्राउंड में सुबह आठ बजे।
lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi
यह भी पढ़ें : वाह री यूपी पुलिस : महज 6 समोसे लेकर पॉक्सो केस में लगा दी फाइनल रिपोर्ट!
यह भी पढ़ें : UP News: सीएम योगी ने एक लाइन में दी अखिलेश को जन्मदिन की बधाई, लोग बोले-सामने वाले के व्यवहार ने बाबाजी को बदल दिया
यह भी पढ़ें : UP News: रेल किराया बढ़ाने के फैसले पर पुनर्विचार करे सरकार : मायावती
Education: सरकार फ्री राशन बंद कर दे, लेकिन स्कूल नहीं, कठवा स्कूल में यंग भारत टीम से बोले अभिभावक