Advertisment

Lucknow News: संगीत से लेकर खेल तक, बहुत कुछ हो रहा है आज लखनऊ में, जानें खास कार्यक्रम

लखनऊ में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। हालांकि राजधानी में होने वाले कार्यक्रमों में कोई कमी नहीं आई है। खेल से लेकर प्रदर्शन तक बहुत कुछ हो रहा है। आइए जानते हैं क‍ि आज यानी 04 अगस्‍त को हमारे लखनऊ में कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहे हैं।

author-image
Vivek Srivastav
lucknow

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।   राजधानी लखनऊ में इन दिनों बारिश के चलते मौसम सुहाना है। इन सबके बीच भी राजधानी में होने वाले कार्यक्रमों में कोई कमी नहीं आई है। खेल से लेकर प्रदर्शन तक बहुत कुछ हो रहा है। आइए जानते हैं क‍ि आज यानी 04 अगस्‍त को हमारे लखनऊ में कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहे हैं और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं। 

प्रमुख कार्यक्रम

स्थापना दिवस : सनातन महापरिषद भारत के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम, पुलिस मुख्यालय के पास स्थित रिशिता मैनहैटन में, दोपहर 12 बजे।

सम्मेलन : भाकपा (माले) बीकेटी की स्थानीय कमेटी का तीसरा कार्यकर्ता सम्मेलन, सरैया बाजार में, दोपहर 12 बजे से।

परिचर्चा : अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) मंदिर के अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु व डायरेक्टर अचिंत्य रुपिणी दासी की ओर से सुल्तानपुर रोड अर्जुनगंज स्थित स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंस में छात्रों के साथ परिचर्चा, दोपहर 2 बजे।

Advertisment

खेल : जिला फुटबॉल लीग, दिलकुशा ग्राउंड में, शाम चार बजे से।

कथा प्रसंग : आचार्य शांतनु महाराज के श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ कार्यक्रम की शृंखला में मंगलाचरण, भीष्म स्तुति परीक्षित जन्म, सुकदेव के आगमन की कथा, विभूति खंड, किसान बाजार स्थित दयाल गेटवे कन्वेंशन सेंटर में, शाम 5 बजे से।

किशोर कुमार जयंती  : रंग भारती की ओर से किशोर कुमार की 96वीं जयंती पर चारबाग स्थित रविंद्रालय में 'एक शाम किशोर कुमार के नाम' कार्यक्रम, शाम 6:30 बजे से।
- 'जज्बा' लाइव शो की ओर से किशोर कुमार की जयंती पर किशोर कुमार नाइट का आयोजन, गोमतीनगर स्थित बुद्धा इंटरनेशनल ऑडिटोरियम में, शाम 7 बजे से।

शिव का शृंगार : भगवान शिव का बर्फ से शृंगार और झांकी, डालीगंज स्थित भोलेश्वर महादेव मंदिर में शाम सात बजे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ आंदोलन के 250 दिन, 4 अगस्त को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेंगे बिजली कर्मचारी

यह भी पढ़ें- UP में 30% महंगा हो सकता है नया बिजली कनेक्शन, UPPCL ने आयोग में दिया दरें बढ़ाने का प्रस्ताव

Advertisment
latest lucknow news in hindi lucknow news today lucknow news update
Advertisment
Advertisment