/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/lucknow-2025-08-19-08-12-00.webp)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में आज खेल से लेकर कार्यशाला, नाटक तक बहुत कुछ हो रहा है। आइए जानते हैं कि आज यानी 19 अगस्त को हमारे लखनऊ में कहां पर क्या कार्यक्रम हो रहे हैं और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं।
प्रमुख कार्यक्रम
खेल : राज्य स्कूली तैराकी प्रतियोगिता, केडी सिंह बाबू स्टेडियम में, सुबह नौ बजे से।
खेल : राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप, केडी सिंह बाबू स्टेडियम में, सुबह दस बजे से।
कार्यशाला : ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि की ओर से विवि के मीडिया स्टूडियो में पत्रकारिता पर राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला, सुबह 10:30 बजे से।
शिखर सम्मेलन : दरोगाखेड़ा स्थित उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन। फोरेंसिक, साइबर और कानून संबंधी विषयों पर चर्चा, सुबह 11 बजे।
बैठक : नगर निगम में टाउन वेंडिंग कमेटी की लालबाग स्थित मुख्यालय में बैठक, दोपहर 12 बजे।
मेडिकल शिविर : ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन व एएमयू ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन की ओर से सब्जी मंडी सदर कैंट में निशुल्क मेडिकल शिविर, दोपहर 2 बजे से।
लोकार्पण : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला में नए अपग्रेडेशन कार्यों का उद्घाटन एवं लोकार्पण समारोह, दोपहर 3 बजे।
खेल : यूपी टी-20 क्रिकेट लीग के तहत काशी रुद्रांस बनाम कानपुर सुपरस्टार्स, दोपहर 3:30 बजे।
खेल : जिला फुटबॉल लीग, दिलकुशा ग्राउंड में, शाम चार बजे से।
उर्स : मिनाई एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से केजीएमयू स्थित दरगाह हजरत शाहमीना शाह के उर्स में कुल की महफिल, शाम 5:30 बजे।
नाट्य मंचन : भारतेंदु नाट्य अकादमी की ओर से संगीत नाटक अकादमी में काकोरी एक्शन नाटक का मंचन, शाम 6:30 बजे।
खेल : यूपी टी-20 क्रिकेट लीग के तहत लखनऊ फॉल्कंस बनाम मेरठ मावरिक्स शाम 7:30 बजे।
यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर
यह भी पढ़ें- केजीएमयू में 18 करोड़ से बन रही हाइब्रिड ओटी, एक स्थार पर सर्जरी और जांच की सुविधा
latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update