Advertisment

Lucknow News: गोष्‍ठी, सम्‍मेलन से लेकर खेल तक, बहुत कुछ हो रहा है आज लखनऊ में, जानें खास कार्यक्रम

राजधानी लखनऊ में आज खेल से लेकर गोष्‍ठी व सम्‍मेलन तक बहुत कुछ हो रहा है। आइए जानते हैं क‍ि आज यानी 07 सितंबर को हमारे लखनऊ में कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहे हैं और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं।

author-image
Vivek Srivastav
lko 1

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में आज खेल से लेकर गोष्‍ठी व सम्‍मेलन तक बहुत कुछ हो रहा है। आइए जानते हैं क‍ि आज यानी 07 सितंबर को हमारे लखनऊ में कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहे हैं और हम किस समय उनमें भाग ले सकते हैं। 

प्रमुख कार्यक्रम

स्वास्थ्य शिविर : श्री श्याम परिवार की ओर से बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सुबह 9 बजे।

शिक्षक सम्मान : नवोदय परिवार की ओर से सेवानिवृत्त शिक्षक एवं कर्मचारी सम्मान-2025 का आयोजन, गोमतीनगर स्थित लिनेज होटल में, सुबह 10 बजे से।

संगोष्ठी : अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान और समन्वय सेवा संस्थान के साझा सहयोग से 'बौद्ध पर्यटन की स्वर्ण भूमि उत्तर प्रदेश' विषय पर संगोष्ठी, विपिन खंड स्थित बौद्ध संस्थान में, सुबह 10:30 बजे से।

Advertisment

नुक्कड नाटक : ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से 'मीनार गुंबद टूट रहे हैं', नुक्कड़ नाटक का मंचन, ठाकुरगंज चौराहा पर, सुबह 11 बजे से।

शपथ ग्रहण : उत्तर प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसाइटी कर्मचारी संघ की ओर से पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह, इंदिरानगर सेक्टर-12 स्थित होटल द ग्रैंड इन में, दोपहर 12 बजे से।

राष्ट्रीय सम्मेलन : अजंता होप और इंडियन फर्टिलिटी सोसाइटी की ओर से आईवीएफ पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन, होटल क्लार्क अवध में, दोपहर 2 बजे से।

Advertisment

पुस्तक विमोचन : साहित्यिक संस्था समीहा की ओर से राकेश जोशी के काव्य संग्रह संवेदनाओं के स्वर का विमोचन, हिंदी संस्थान के निराला सभागार में, शाम 4 बजे से।

सामूहिक जप : गायत्री शक्तिपीठ की ओर से सामूहिक मंत्र जप व परिचर्चा, गोमतीनगर में, शाम 5:30 बजे से।

खेल : विद्या भारती की ओर से तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, अलीगंज सेक्टर क्यू स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में, शाम 6 बजे से।

Advertisment

यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा

यह भी पढ़ें : अखिलेश क्यों बोले एक आइएएस ने कराया था वह कांड, मैं उसे भूल नहीं सकता

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update

lucknow news update lucknow news today latest lucknow news in hindi
Advertisment
Advertisment