Advertisment

लखनऊ ने बनाया टीकाकरण का नया रिकॉर्ड, 83582 बच्चों को मिला जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा का कवच

vaccination new record : जच्चा-बच्चा और बाल मृत्यु दर में कमी लाने के लिए नियमित टीकाकरण सबसे अहम होता है। इस मामले में लखनऊ ने शून्य से पांच साल तक बच्चों के टीकाकरण में नया ​रिकार्ड बनाया है।

author-image
Deepak Yadav
टीकाकरण सत्रों की संख्या बढ़ी

लखनऊ ने बनाया टीकाकरण का नया रिकॉर्ड Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। जच्चा-बच्चा और बाल मृत्यु दर में कमी लाने के लिए नियमित टीकाकरण सबसे अहम होता है। इस मामले में लखनऊ ने शून्य से पांच साल तक बच्चों के टीकाकरण में नया ​रिकार्ड बनाया है। इस साल अप्रैल से अभी तक 83 हजार से ज्यादा बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जा चुका है। 2024 में इस अवधि में लगभग साढ़े 78 हजार बच्चों का टीकाकरण हुआ था। गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण में भी बढ़ोत्तरी हुई है। 

टीकाकरण सत्रों की संख्या बढ़ी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि पिछले साल अप्रैल से नवंबर तक 40,468 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया था। इस साल इनकी संख्या 44,572 हो चुकी है। अप्रैल-नवम्बर 2024 तक शून्य से पांच साल तक के 78,465 बच्चों और 28,763 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया था। जबकि इस साल अप्रैल से अब तक 83,582 बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं 36,109 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण हो चुका है। अभी चार महीने बाकी हैं। 

12 जानलेवा से बचाता है नियमित टीकाकरण

सीएमओ ने बताया कि शून्य से पांच साल तक के बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों  पोलियो, टीबी, निमोनिया, इन्फ्लूएंजा, डायरिया, मीजल्स, रूबेला, हिपेटाईटिस बी, टिटेनस, दिमागी बुखार, काली खांसी, गलघोंटू से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण किया जाता है। यह बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और कुपोषण से बचाता है। इसके अलावा गर्भवती को टिटेनस एवं व्यस्क डिप्थीरिया (टीडी) का टीका लगाया जाता है। टीकाकरण में वृद्धि लाने के सरकार ने प्रयास किये और जिनके सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल नियमित टीकाकरण में आशातीत वृद्धि हुयी है। 

टीका लगने के बाद बुखार आने पर घबराएं नहीं

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि टीका लगने के बाद बुखार आने का मतलब है कि टीका प्रभावी है। इसलिए घबराएं नहीं और अपने बच्चों को पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीका लगवाएं। अब रविवार को भी चिकित्सा इकाईयों पर टीकाकरण किया जाता है। स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीका नि:शुल्क लगता है। पांच साल में सात बार बच्चों का टीकाकरण करवा कर उन्हें जानलेवा बीमारियों से बचाएं और भविष्य उज्ज्वल बनाएं।

Advertisment

सीएचसी व जिला अस्पतालों में सात दिन लगाए जाते हैं टीके

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अमिताभ श्रीवास्तव ने बताया कि शहरी क्षेत्र के आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) व जिला अस्पतालों में सात दिन, 54 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर छह दिन और 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक माह में दो दिन या आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सत्रों के आयोजन से टीकाकरण में वृद्धि हुई है। इसके साथ ही चिकित्सा इकाई के 500 मीटर की दूरी पर लगने वाले टीकाकरण सत्रों को लाभार्थियों के घर के पास सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ता व अन्य स्वास्थ्यकर्मी लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करते हैं। 

Vaccination drive | Vaccination campaign

यह भी पढ़ें- अनपरा ई-ओबरा डी ज्वाइंट वेंचर के ढाई साल बाद शुरू नहीं, उत्पादन निगम को परियोजनाएं सौंपने की मांग

यह भी पढ़ें- चार माह से नहीं मिला वेतन : बिजली संविदा कर्मियों का उपकेंद्र पर प्रदर्शन, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

Advertisment

यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, कई ट्रेनों के बदले गए प्लेटफार्म

Vaccination campaign Vaccination drive
Advertisment
Advertisment