Advertisment

लखनऊ-सीतापुर हाईवे हादसा: 25 बार काल करने के बाद भी घायल युवक को नहीं मिली सरकारी एंबुलेंस, पुलिस ने खुद अस्पताल पहुंचाया

लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर हादसे में घायल युवक संजय सिंह को सरकारी एंबुलेंस नहीं मिली। पुलिस ने खुद उसे अस्पताल पहुँचाया, प्राथमिक उपचार के बाद केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। तीन घंटे और 25 से अधिक कॉल के बाद एंबुलेंस आई।

author-image
Shishir Patel
Highway accident

तीन घंटे में 25 बार कॉल करने के बाद पहुंची एंबुलेंस।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में सड़क हादसे में घायल युवक को समय पर सरकारी एंबुलेंस न मिलने से गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ा। हाईवे किनारे तड़पते हुए घायल युवक संजय सिंह (बाराबंकी के जिंदरपुर निवासी) को पुलिसकर्मियों ने अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

अज्ञात वाहन के टक्कर माने से एक पैर और हाथ टूट गया था 

संजय ने बताया कि शनिवार को वह लखनऊ-सीतापुर हाईवे स्थित पेट्रोल पंप के पास अपने ई-रिक्शा की मरम्मत करा रहे थे। मंगलवार को करीब पौने 12 बजे पान मसाला की दुकान से लौटते समय अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनका एक पैर और एक हाथ टूट गया, साथ ही कई अन्य चोटें भी आई।स्थानीय लोगों और परिजनों ने 108 कंट्रोल रूम पर बार-बार कॉल कर एंबुलेंस की मांग की, लेकिन तीन घंटे में 25 बार से अधिक कॉल करने के बावजूद कोई मदद नहीं मिली।

सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस 

पुलिस को सूचना देने के बाद भी एंबुलेंस देर तक नहीं आई, जिसके कारण पुलिस ने संजय को अपने वाहन से साढ़ामऊ स्थित राम सागर मिश्र अस्पताल पहुँचाया।डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद संजय को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया। स्थानीय निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि अस्पताल और उनके प्रयासों के बावजूद सरकारी एंबुलेंस तक पहुँचने में करीब तीन घंटे लग गए।राम सागर मिश्र अस्पताल के पास दो एंबुलेंस उपलब्ध होने के बावजूद घायल मरीज को इसका लाभ नहीं मिला। अस्पताल के सीएमएस ने कहा कि इस मामले में एमरजेंसी स्टाफ से जवाब माँगा जाएगा।

गोमतीनगर में अफसरी बानो की संदिग्ध मौत, लिवइन पार्टनर संदेह में

 

Afseri Bano
अफसरी बानो की फाइल फोटो।

 

राजधानी के गोमतीनगर में शनिवार को रायबरेली की रहने वाली 19 वर्षीय अफसरी बानो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अफसरी की पहचान मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस में उनके भाई रईस ने की। आरोप है कि अफसरी की हत्या उनके लिवइन पार्टनर ने की।रईस ने बताया कि दो माह पहले उनकी बहन रायबरेली के ही युवक के साथ गोमतीनगर आ गई थी और तब से दोनों लिवइन में रह रहे थे। शनिवार को युवक ने घरवालों को कॉल कर कहा कि अफसरी ने फंदा लगा लिया है। इसके बाद उसने अफसरी को लोहिया अस्पताल ले जाकर छोड़ दिया और चला गया। अफसरी कुछ देर बाद ही मौत के मुंह में चली गई।

पुलिस पता करने में जुटी की मामला आत्महत्या है या हत्या 

घटना के समय अफसरी के पास कोई पहचान दस्तावेज नहीं था, इसलिए विभूतिखंड पुलिस ने शव को अज्ञात के रूप में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रईस ने बताया कि लिवइन पार्टनर का मोबाइल शनिवार रात से बंद है।इंस्पेक्टर गोमतीनगर ब्रजेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है, जबकि इंस्पेक्टर विभूतिखंड अमर सिंह ने बताया कि युवती के परिजन अभी तक पुलिस से संपर्क नहीं कर पाए हैं।पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि यह आत्महत्या है या हत्या।

Advertisment

मौरंग-बालू कारोबारी, हेड कांस्टेबल और दाल कारोबारी के घर लाखों की चोरी

Lucknow Crime:शहर और आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। काकोरी, सरोजनीनगर और मडियांव में अलग-अलग घरों से लाखों रुपये और जेवरात चोरी हो गए।काकोरी के चकौली गांव में सोमवार रात मौरंग-बालू कारोबारी अमित कुमार वर्मा के घर चोर घुसे। वह परिवार सहित शादी समारोह में गए थे। चोरी के दौरान चोरों ने पिछला गेट फांदकर घर में प्रवेश किया और अलमारी से 2.20 लाख रुपये नकद व पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात चोरी कर लिए। चोरी से पहले पड़ोसियों के मकान में भी कुंडी लगा दी गई थी, जिससे कोई मदद नहीं कर सका। घटना की रिपोर्ट इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर के नेतृत्व में दर्ज की गई है।

 

CHORI
मौरंग कारोबारी के घर चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान ।

 

अलमारियों में रखे 25 लाख रुपये मूल्य के जेवरात गायब मिले

सरोजनीनगर में हेड कांस्टेबल कृष्ण प्रताप सिंह के मकान से भी लाखों की चोरी हुई। उनकी पत्नी पूनम सिंह अपने गांव गई हुई थीं। 24 नवंबर को लौटने पर उन्हें ताले टूटे और अलमारियों में रखे 25 लाख रुपये मूल्य के जेवरात गायब मिले। पुलिस ने मौके पर जांच कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों का पता लगाने की कोशिश शुरू कर दी है।मडियांव और चिनहट थाना क्षेत्र में भी चोरी की वारदातें हुईं। दाल कारोबारी के घर से लाखों की चोरी हुई, जिसमें 2 लाख रुपये नकद, 1 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा और सोने-चांदी के जेवरात शामिल हैं। मोबाइल और अन्य कीमती सामान भी चोरी कर लिए गए।पुलिस ने सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरों का सुराग लगाने में जुटी है।

यह भी पढ़े : बिजनौर अंडरपास के पास बस–डीसीएम की भिड़ंत, एक बराती की मौत, 10 घायल

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:12 घंटे में प्रियांशी हत्या का खुलासा, अभियुक्त आलोक रावत गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: इंदिरा नगर के मकान में भयानक आग, लाखों का संपत्ति हुआ राख

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: बिहार गए मालिक के घर में चोरों का तांडव, पुलिस जांच में जुटी

news Lucknow
Advertisment
Advertisment