/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/vivek-new-2025-08-22-08-39-49.jpeg)
प्रतीकात्मक Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी उमस व गर्मी के दौर से आज यानी शुक्रवार से लोगों को राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के 38 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक प्रदेश में बारिश का क्रम जारी रह सकता है। राजधानी लखनऊ व उसके आसपास के इलाकों में भी शुक्रवार को अलग अलग समय पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, 24 और 25 अगस्त को लगभग पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है।
लखनऊ में सुबह से छाए बादल
मौसम विभाग के अनुसार 22 अगस्त से पूरे प्रदेश के मौसम ने एक बार फिर करवट ली है और बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू होने जा रहा है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी व उमस से राहत मिलेगी। लखनऊ में शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहाना बना रखा है। दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। अगले 45 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं। शुक्रवार को अलग अलग समय खासकर दोपहर के बाद व रात के समय हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बृहस्पतिवार को भी लखनऊ के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने से लोगों को गर्मी व उमस से राहत रही।
प्रदेश में मौसम पूरी तरह से बदला
प्रेस विज्ञप्ति : मानसून द्रोणी के उत्तरी दिशा में संभावित अग्रसरण के परिणामस्वरूप प्रदेश में मानसून सक्रियता में वृद्धि | pic.twitter.com/mLHbNGyCNR
— मौसम केंद्र, लखनऊ - IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) August 21, 2025
मौसम विभाग के अनुसार 22 अगस्त से प्रदेश में मौसम पूरी तरह से बदल गया है और 26 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में बने दो निम्न दाब क्षेत्रों और उनके गमन पथ के असर से प्रदेश में पिछले कई दिनों से कमजोर पड़े मॉनसून की रफ्तार अब एक बार फिर तेज होने जा रही है। आने वाले दिनों में बारिश का क्रम और तेज हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार 22 अगस्त को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी यूपी के अनेक स्थानों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके अलावा कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की चेतावनी भी जारी की गई है।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
शुक्रवार को बांदा, चित्रकूट, चंदौली, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- आगे बढ़ी निजीकरण प्रक्रिया : बिजली कर्मी बिफरे, टेंडर पर कार्य बहिष्कार, जेल
यह भी पढ़ें- लिफाफा लेने वाले एसडीएम हटाए गए, डीएम ने एडीएम को सौंपी जांच
यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर
lucknow weather | lucknow weather alert | lucknow weather conditions | lucknow weather report | lucknow weather today | lucknow weather update