Advertisment

Lucknow Weather Update : लखनऊ में गर्मी, उमस से मिलेगी राहत, जानें कब से होगी झमाझम बरसात?

लखनऊ में बुधवार को कुछ इलाकों में हल्‍की बूंदाबांदी होने और हवाएं चलते रहने से मौसम सुहाना बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार आज बृहस्‍पतिवार दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और दोपहर बाद कुछ स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम बारिश की संभावना है।

author-image
Vivek Srivastav
barish (2)

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी व उमस से जल्‍द ही राहत मिलने वाली है। प्रदेश में मौसम अगले 24 घंटों में फ‍िर बदलने जा रहा है और एक बार फ‍िर अगस्‍त माह की शुरुआत की तरह झमाझम बरसात दस्‍तक दे सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 23,24 और 25 अगस्‍त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की भी आशंका जताई है।  

बुधवार को कुछ इलाकों में हल्‍की बूंदाबांदी

लखनऊ में बुधवार को कुछ इलाकों में हल्‍की बूंदाबांदी होने और हवाएं चलते रहने से मौसम सुहाना बना रहा। रात के समय भी हवा चलने से लोगों को गर्मी व उमस से राहत रही। मौसम विभाग के अनुसार आज बृहस्‍पतिवार  दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और दोपहर बाद कुछ स्‍थानों पर हल्‍की से मध्‍यम बारिश की संभावना है। दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। लखनऊ व उसके आसपास के इलाकों में 22 अगस्‍त से झमाझम बरसात की संभावना है। आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं। 

नया मौसम तंत्र सक्रिय हो रहा

q1
मौसम विज्ञान केंद्र। Photograph: (सोशल मीडिया)

मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार बंगाल की खाड़ी में 21 अगस्त से एक नया मौसम तंत्र सक्रिय हो रहा है। इसके अलावा मानसूनी रेखा फिर से यूपी की ओर खिसकी है। इसके असर से हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों से यूपी में पर्याप्त मात्रा में नमी लेकर आएंगी। इसके असर से अगले तीन-चार दिन पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी, दोनों संभागों में 22 से 25 अगस्त के बीच भारी बारिश की संभावना जताई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- आगे बढ़ी निजीकरण प्रक्रिया : बिजली कर्मी बिफरे, टेंडर पर कार्य बहिष्कार, जेल

यह भी पढ़ें- लिफाफा लेने वाले एसडीएम हटाए गए, डीएम ने एडीएम को सौंपी जांच

यह भी पढ़ें- शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में गर्मजोशी से होगा स्वागत, ग्रुप कैप्टन इस दिन आ सकते हैं गृह जनपद

Advertisment

यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर

lucknow weather | lucknow weather alert | lucknow weather conditions | lucknow weather report | lucknow weather today | lucknow weather update 

lucknow weather update lucknow weather today lucknow weather lucknow weather report lucknow weather alert lucknow weather conditions
Advertisment
Advertisment