/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/19-aug1-2025-08-19-08-59-22.png)
लखनऊ में सुबह से तेज धूप निकली हुई है और सड़कों पर आवाजाही काफी कम है। Photograph: (वाईबीएन)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। इस माह की शुरुआत में राजधानी लखनऊ समेत पूरे यूपी में झमाझम बारिश हुई, और ऐसी हुई कि लोगों को धूप निकलने का इंतजार सताने लगा। कई जिलों में बाढ़ ने हाहाकार मचा दिया था। लेकिन अब पिछले 45 दिन से पड़ रही तेज गर्मी और उमस ने लोगों को झुलसा कर रख दिया है। भारी बारिश से परेशान होने वाले अब एक बार फिर से बारिश की दुआ करते नजर आ रहे हैं। कारण बस एक है भीषण गर्मी। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार अभी 23 दिन तक प्रदेश में बारिश के आसार नहीं हैं। 22 अगस्त से राहत मिलने की संभावना है।
दिनभर सताती रही तेज धूप और उमस भरी गर्मी
लखनऊ में लोगों की सोमवार की सुबह तेज धूप और उमस भरी गर्मी के साथ हुई। दिन चढ़ने के साथ ही इसमें इजाफा होता गया। एक समय तो दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक चला गया। चिपचिपाती गर्मी ने लोगों को बेहाल करके रख दिया। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों व बुजुर्गों को हुई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। आज दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। हालांकि अधिकतम तापमान में दोपहर के वक्त और अधिक वृद्धि होने की संभावना है।
22 अगस्त से मानसून प्रदेश में फिर सक्रिय हो सकता है
मौसम विभाग के अनुसार 22 अगस्त से मानसून प्रदेश में एक बार फिर सक्रिय हो सकता है और प्रदेश में कुछ दिनों के लिए बारिश का चक्र फिर से शुरू हो सकता है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 22 अगस्त को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से समेत कई अन्य जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है। कई स्थानों पर भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की है मौसम विभाग ने। 23 व 24 अगस्त को पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है, जबकि कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/gyowxzyx0aaz_07-2025-08-19-09-03-36.jpg)
यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर
यह भी पढ़ें- केजीएमयू में 18 करोड़ से बन रही हाइब्रिड ओटी, एक स्थार पर सर्जरी और जांच की सुविधा
lucknow weather | lucknow weather alert | lucknow weather conditions | lucknow weather report | lucknow weather today | lucknow weather update