/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/20/badal-2-2025-08-20-09-01-17.jpeg)
लखनऊ में सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। Photograph: (वाईबीएन)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में बीते 45 दिनों से जारी गर्मी व उमस के दौर ने लोगों को बेहाल कर रखा है। हालांकि बुधवार की सुबह से मौसम कुछ बदला नजर आ रहा है, आसमान में काल बादल छाए हुए हैं और तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं। इससे मौसम सुहाना बना हुआ है और हल्की बारिश की भी संभावना है। कई दिनों की तपिश भरी सुबह झेलने के बाद बुधवार को लोग राहत महसूस कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 20 अगस्त को प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी हिस्से के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।
छिटपुट बूंदाबांदी की भी संभावना
राजधानी लखनऊ में बुधवार की सुबह सुहाने मौसम के साथ हुई है। ठंडी हवाओं के झोंके लोगों को गर्मी से राहत का अहसास करवा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 19 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो गर्मी व उमस से राहत दिलाती रहेंगी। आज लखनऊ व उसके आसपास के इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी की भी संभावना है। अगले पांच दिनों तक लखनऊ में अधिकतम तापमान में कोई ज्यादा बदलाव के संकेत नहीं हैं। मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार 21 अगस्त को लखनऊ समेत मध्य व पूर्वी यूपी में तेज बारिश की संभावना हैं। 22 अगस्त से इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि 23 व 24 अगस्त को पूरब से पश्चिम तक झमाझम बारिश की संभावना है।
2 DAY'S WEATHER FORECAST AND WARNINGS OF UTTAR PRADESH DATED 19.08.2025 pic.twitter.com/9WIQDnCQLt
— मौसम केंद्र, लखनऊ - IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) August 19, 2025
22 से प्रदेश में मौसम बदल सकता है
मौसम विभाग के अनुसार 22 अगस्त से प्रदेश में मौसम पूरी तरह से करवट ले सकता है। पश्चिमी यूपी में अनेक स्थानों पर और पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है, जबकि पूर्वी यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
23 से अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना
23 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर बारिश की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसी तरह 24 अगस्त को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। 25 अगस्त को भी पश्चिमी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- आगे बढ़ी निजीकरण प्रक्रिया : बिजली कर्मी बिफरे, टेंडर पर कार्य बहिष्कार, जेल
यह भी पढ़ें- लिफाफा लेने वाले एसडीएम हटाए गए, डीएम ने एडीएम को सौंपी जांच
यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर
lucknow weather | lucknow weather alert | lucknow weather conditions | lucknow weather report | lucknow weather today | lucknow weather update