/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/25/bkt-lucknow-crime-2025-07-25-12-02-34.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है। यहां बीकेटी क्षेत्र में एक बीए की छात्रा ने फर्जी नाम से परिचय कर दोस्ती करने, शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और धमकी देने के गंभीर आरोप एक युवक पर लगाए हैं। आरोपी की पहचान मोहम्मद आमिर के रूप में हुई है, जिसे पुलिस पहले ही एक अन्य मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।छात्रा ने बुधवार को बीकेटी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि आरोपी ने खुद को आकाश नाम से परिचित कराया था और कॉलेज आते-जाते उससे दोस्ती कर ली। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और आरोपी ने खुद को अविवाहित बताते हुए विवाह का प्रस्ताव दिया। छात्रा उसकी बातों में आ गई, लेकिन कुछ समय बाद उसने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए।
आरोपी ने उसका आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दी
कथित रूप से जब छात्रा को यह पता चला कि "आकाश" का असली नाम मोहम्मद आमिर है और वह पहले से शादीशुदा है, तो उसने विरोध जताया। इस पर आरोपी ने उसका आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दी।पीड़िता के मुताबिक, 20 जुलाई को जब वह घर पर अकेली थी और परिवार मंदिर दर्शन को गया हुआ था, तभी आरोपी उसके घर में घुस आया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह पड़ोस में स्थित मामा के घर पहुंचा और वहां छात्रा की ममेरी बहन से भी छेड़छाड़ की। शोर मचने पर लोग एकत्र हो गए, जिससे घबराकर आरोपी मौके से अपनी बाइक और मोबाइल छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने पीड़िता को हर सुरक्षा देने को दिलाया भरोसा
घटना के बाद छात्रा ने अपनी मां को सारी जानकारी दी। उसी दिन उनके दादा का निधन हो गया, जिससे पूरा परिवार शाहजहांपुर चला गया। अंतिम संस्कार के बाद छात्रा ने लौटकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।बीकेटी इंस्पेक्टर संजय कुमार के अनुसार, पीड़िता के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराए जाएंगे। आरोपी मोहम्मद आमिर को छात्रा की ममेरी बहन से छेड़छाड़ के पुराने मामले में पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।पुलिस अब नए दर्ज मुकदमे की गहन जांच कर रही है और वीडियो व मोबाइल समेत सभी डिजिटल साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। पीड़िता को सुरक्षा देने और हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया गया है।
यह भी पढ़ें: Crime News: 18 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे, बिहार ले जाई जा रही थी खेप
यह भी पढ़ें: Crime News: लिफ्ट देने के बहाने छात्रा से अभद्रता, प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)