/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/02/salute-to-bapu-shastri-2025-10-02-16-59-42.jpeg)
लखनऊ के चिकित्सा व शिक्षण संस्थानों में जयंती पर बापू-शास्त्री को किया गया नमन Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर गुरुवार को लखनऊ के प्रमुख चिकित्सा और शिक्षण संस्थानों में दोनों विभूतियों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्त्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण किया गया। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS) में चिकित्सकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने राष्ट्र के इन दो महान नेताओं के सत्य, सादगी, ईमानदारी व राष्ट्रनिष्ठा के आदर्शों को आत्मसात करने और जीवन में उतारने का आह्वान किया। डॉ. गोगिया, डॉ. अरविन्द सिंह और डॉ. ज्योत्सना अग्रवाल समेत समारोह में मौजूद सभी लोगों ने बापू और शास्त्री के पदचिह्नों पर चलकर राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा में योगदान का संकल्प लिया। निमिषा ने एक भावपूर्ण कविता का पाठ किया।
बीबीएयू में स्वदेशी अपनाने पर जोर
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कुलपति ने स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर स्वच्छता सहयोगियों को कैप, टी-शर्ट एवं दस्ताने की किट प्रदान कर सम्मानित किया गया। नोडल अधिकारी डॉ. आरएस वर्मा ने कुलपति को महात्मा गांधी के साथ चरखा (स्वदेशी का प्रतीक) दर्शाने वाला एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इससे पहले विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने दोनों विभूतियों को पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभात फेरी से हुआ।
भातखंडे विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम हुए।
विश्वविद्यालय कि कुलपति प्रो. मांडवी सिंह ने बापू और शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने देश प्रेम से प्रेरित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कुलपति प्रो.मांडवी सिंह ने महापुरुषों के आदर्श पर चलने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें- मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए लखनऊ की टीमें घोषित
यह भी पढ़ें- KGMU से एक और डॉक्टर ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह?