Advertisment

Crime News : मडियांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 11 बंडल इलेक्ट्रॉनिक कॉपर तार बरामद

मडियांव पुलिस ने तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 बंडल इलेक्ट्रॉनिक कॉपर तार बरामद किए। आरोपी धोखाधड़ी कर सामान मंगाकर बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने मुकदमे में धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है।

author-image
Shishir Patel
Madiyaon PS

तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी में थाना मडियांव पुलिस ने धोखाधड़ी और चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 11 बंडल इलेक्ट्रॉनिक कॉपर तार बरामद किए गए हैं।20 अगस्त को धर्मा इंटरप्राइजेज, आईआईएम रोड लखनऊ के संचालक विमलेश मिश्रा ने थाने में तहरीर दी थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने व्हाट्सएप और क्यूआर कोड पेमेंट के जरिए धोखाधड़ी कर उनके दुकान से सामान मंगाया। इस पर थाना मडियांव में मुकदमा दर्ज किया गया।

इस तरह हुई गिरफ्तारी 

गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने भिठौली तिराहे और सीतापुर रोड स्थित कोयला दलान इलाके में घेराबंदी कर तीन संदिग्धों को पकड़ लिया। पूछताछ में उनकी पहचान सुन्दरम उर्फ सतीश पुत्र शिवशंकर (22 वर्ष), ऋषि कुमार गुप्ता पुत्र स्व. जयकिशन गुप्ता (35 वर्ष)मो. शादाब पुत्र अरशद अली के रूप में हुई।इनके कब्जे से बोरी में रखे गए 11 बंडल महंगे इलेक्ट्रॉनिक कॉपर तार बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धाराओं की बढ़ोतरी की गई। पूछताछ के बाद सभी अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थानों व जनपदों से जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Crime News: फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, एटीएस ने आठ आरोपी दबोचे

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News : यूपी में 6.04 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 3.93 लाख मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध

यह भी पढ़ें: Crime News: बलात्कार और धमकी के आरोपी को शामली से हुसैनगंज पुलिस ने दबोचा

यह भी पढ़ें- लखनऊ में फिन स्वीमिंग और तैराकी का संगम, 22 अगस्त से 555 पदकों के लिए होगी टक्कर

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment