Advertisment

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 54 पुलिस अधिकारियों के तबादले

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ। डीजीपी मुख्यालय ने 15 एडिशनल एसपी और 39 डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया। इन तबादलों के तहत कई अधिकारियों को नई जिलों, पीएसी बटालियनों, तकनीकी शाखाओं में तैनाती दी गई है।

author-image
Shishir Patel
राजीव कृष्ण dgp

राजीव कृष्ण

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। कानून व्यवस्था को मजबूत करने और कार्यक्षमता में सुधार लाने के उद्देश्य से डीजीपी मुख्यालय ने एक साथ कई अधिकारियों के तबादले किए। इस क्रम में पहले 15 एडिशनल एसपी के ट्रांसफर किए गए, इसके कुछ ही घंटों बाद 39 डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारियों को भी इधर से उधर कर दिया गया। अधिकारियों को विभिन्न जिलों, इकाइयों और शाखाओं में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

डीजीपी मुख्यालय ने गुरुवार को डिप्टी एसपी रैंक के 39 अफसरों का तबादला कर दिया। राजधानी में एसीओ जोन में तैनात गौरव कुमार शर्मा को नागरिक उड्डयन भेजा गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त नेहा त्रिपाठी को सीतापुर, जबकि धर्मेंद्र कुमार सिंह को 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी भेजा गया है। वहीं सहारनपुर में 5वीं वाहिनी एसएसएफ में तैनात प्रदीप कुमार यादव को लखनऊ कमिश्नरेट भेजा गया है।इसके अलावा हर्षिता गंगवार को महोबा से तकनीकी सेवा शाखा मुख्यालय, सीमा यादव को मंडलाधिकारी मुरादाबाद से 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, शिव ठाकुर को बुलंदशहर से मंडलाधिकारी मुरादाबाद, दीपक कुमार सिंह द्वितीय को सीतापुर से मंडलाधिकारी आगरा, सत्य प्रकाश शर्मा को मैनपुरी से 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली, ऋषिकांत शुक्ला को उन्नाव से मैनपुरी, तेज बहादुर सिंह को कानपुर कमिश्नरेट से उन्नाव, शैलजा मिश्रा को मुरादाबाद से पीटीसी मुरादाबाद, विजय प्रताप यादव प्रथम को डीजीपी मुख्यालय की लोक शिकायत प्रकोष्ठ से 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र, सुमित त्रिपाठी को बाराबंकी से दूसरी वाहिनी पीएसी सीतापुर, प्रभात कुमार द्वितीय को बलिया से केंद्रीय वस्त्र भंडार कानपुर, रुद्र कुमार सिंह को मुरादाबाद से प्रयागराज कमिश्नरेट, विजय प्रताप यादव द्वितीय को बांदा से कानपुर कमिश्नरेट, अनुज कुमार सिंह को महराजगंज से गोरखपुर भेजा गया।

इसी तरह गवेंद्र पाल गौतम को खीरी से 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़, अरविंद कुमार द्वितीय को नोएडा कमिश्नरेट से खीरी, आभा सिंह को महराजगंज से देवरिया, शिव प्रताप सिंह प्रथम को देवरिया से महराजगंज, आनंद कुमार चतुर्थ को डीजीपी मुख्यालय से 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली, श्वेताभ भास्कर को अमरोहा से अमेठी, अखिलेश राजन को डीजीपी मुख्यालय से बांदा, राकेश कुमार नायक को 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा से पहली वाहनी एसएसएफ लखनऊ, रामशब्द को डीजीपी मुख्यालय से फिंगर प्रिंट ब्यूरो, अमित कुमार को कानपुर कमिश्नरेट से पीटीएस मेरठ, राम सिंह यादव द्वितीय को जालौन से वाराणसी कमिश्नरेट, अंबुज सिंह यादव को गाजियाबाद कमिश्नरेट से जालौन, उमेश कुमार पांडेय को जालौन से तीसरी वाहिनी एसएसएफ, जय शंकर मिश्रा को अलीगढ़ से बलिया, जगमोहन सिंह को डीजीपी मुख्यालय से पुलिस मुख्यालय, शिल्पा कुमारी को हरदोई से गोरखपुर, आशुतोष को चंदौली से मुख्यमंत्री सुरक्षा, संगम कुमार को एटीसी सीतापुर से बाराबंकी, दिनेश कुमार पाठक को एलआईयू अयोध्या से एटीसी सीतापुर, शैलेंद्र सिंह को औरैया की जगह एलआईयू अयोध्या और पुरुषोत्तम शर्मा को 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा से 43वीं वाहिनी पीएसी एटा भेजा गया है। 15 एडिशनल एसपी इधर से उधर डीजीपी मुख्यालय ने बृहस्पतिवार को 15 एडिशनल एसपी रैंक के अफसरों का तबादला कर दिया। अयोध्या में यूपीएसएसएफ में तैनात अभय कुमार मिश्रा को विजिलेंस में तैनाती दी गई है। इसी तरह सीआईडी मुख्यालय में तैनात राजेंद्र प्रसाद यादव और एलआईयू मेरठ में तैनात डॉ. राजीव कुमार सिंह को भी विजिलेंस भेजा गया है।

डीजीपी मुख्यालय में एएसपी स्थापना राहुल मिश्रा को देवरिया भेजा गया है। इसके अलावा यूपी 112 में तैनात मोहिनी पाठक को उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, मऊ में तैनात महेश सिंह अत्रि को पीटीएस मुरादाबाद और पीएसी मुख्यालय में तैनात डॉ. अर्चना सिंह को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। नागरिक उड्डयन में तैनात धर्मेंद्र सचान को पुलिस मुख्यालय, झांसी स्थित 33वीं वाहिनी पीएसी में तैनात प्रमोद कुमार यादव को 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी, यातायात निदेशालय में तैनात अनूप कुमार को मऊ और वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त रंजन सिंह को आईजी स्थापना का स्टाफ ऑफिसर बनाया गया है। इसी तरह एसआईटी में तैनात अशोक कुमार यादव को ईओडब्ल्यू मुख्यालय, बदायूं में एएसपी ग्रामीण कृष्णकांत सरोज को एलआईयू मेरठ, नोएडा कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त डॉ. हृदेश कठेरिया को बदायूं और देवरिया के एएसपी उत्तरी अरविंद कुमार को डीजीपी मुख्यालय की स्थापना शाखा में तैनात किया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- लोहिया में पहली बार 'माइक्रोवेव एब्लेशन' तकनीक से थायरॉइड गांठ की सर्जरी, सफल रहा ऑपरेशन

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति

Advertisment

यह भी पढ़ें- योगी सरकार बैकफुट पर : 1 किमी से ज्यादा दूरी और 50 से अधिक विद्यार्थियों वाले स्कूलों का नहीं होगा विलय

Crime Police
Advertisment
Advertisment