Advertisment

Sports News : मनीष की घातक गेंदबाजी, स्पोर्ट्स गैलेक्सी की दूसरी जीत

मैन ऑफ द मैच मनीष शर्मा की उम्दा गेंदबाजी से स्पोर्ट्स गैलेक्सी एकादश ने प्रथम सीएएल चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को सीएएल प्रेसीडेंट एकादश को 39 रन से पराजित कर पूरे अंक प्राप्त किए।

author-image
Deepak Yadav
Under 23 Cricket Tournament

सीएएल चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट Photograph: (YBN)

  • सीएएल चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट
  • सीएएल प्रेसीडेंट एकादश को 39 रन से किया पराजित

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मैन ऑफ द मैच मनीष शर्मा की उम्दा गेंदबाजी से स्पोर्ट्स गैलेक्सी एकादश ने प्रथम सीएएल चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को सीएएल प्रेसीडेंट एकादश को 39 रन से पराजित कर पूरे अंक प्राप्त किए। स्पोर्ट्स गैलेक्सी स्टेडियम पर खेले गए मैच में स्पोर्ट्स गैलेक्सी एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 269 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज प्रखर मिश्रा 20 रन पर आउट हो गए।

सम्यक ने लगाया अर्धशतक

उनके जोड़ीदार सम्यक त्रिवेदी ने 66 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनका साथ देते हुए कुशाग्र मिश्रा ने 72 गेंदों पर 5 चौकों से जुझारू 56 रन बनाए। इसके अलावा अजीत वर्मा ने 31, सात्विक राव ने 36 और देवांश सिंह ने 22 रन का योगदान किया। सीएएल प्रेसीडेंट एकादश से मोहम्मद हाशिम और अभय राज यादव ने तीन-तीन, जबकि आसिफ अली ने दो विकेट हासिल किए।

शीर्ष चार बल्लेबाज सिर्फ 53 रन पर आउट

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएएल प्रेसीडेंट एकादश की टीम निर्धारित ओवर में एक गेंद शेष रहते हुए 230 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 39 रन दूर रह गयी। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और शीर्ष 4 बल्लेबाज मात्र 53 रन पर पवेलियन लौट गए। मध्यक्रम में निखिल गुप्ता ने 80 गेंदों पर 5 चौके व एक छक्के से संघर्षपूर्ण 63 रन बनाए। आदित्य पांडेय ने 36, सम्राट तिवारी व आयुष पाण्डेय ने 28-28 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

Advertisment

मनीष ने चार विकेट झटके

स्पोर्ट्स गैलेक्सी एकादश से मनीष शर्मा ने 10 ओवर में 3 मेडन फेंकते हुए 22 रन देकर चार विकेट अपने नाम करते हुए विपक्षी टीम को खासा झटका दिया। वहीं  शाश्वत ने भी 3 विकेट चटकाकर टीम की जीत तय की। इसी के साथ स्पोर्ट्स गैलेक्सी एकादश ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

 उद्घाटन मैच में सीएएल को दी थी शिकस्त 

इससे पूर्व पहले अक्टूबर को खेले गए उद्घाटन मैच में स्पोर्ट्स गैलेक्सी एकादश ने सीएएल प्रेसिडेंट एकादश को 169 रन से हराया था। स्पोर्ट्स गैलेक्सी एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 321 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की जीत में मैन ऑफ द मैच अजीत वर्मा ने 101 गेंदों पर  आक्रामक 121 रन बनाए। उनके साथ देते हुए संकेत मौर्य ने नाबाद 99 रन की पारी खेली।

पूरी टीम 152 रन पर सिमटी

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएएल प्रेसिडेंट एकादश की पूरी टीम 36.4 ओवर में 152 रन पर सिमट गई। अबू तालिब ने 47 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिल सका। इससे पूर्व औपचारिक उद्घाटन स्पोर्ट्स गैलेक्सी के डायरेक्टर तेजस्वी मेहरोत्रा ने किया था।

Advertisment

Sports News | Cricket

यह भी पढ़ें- निजीकरण को लेकर ऊर्जा मंत्री की बैठक पर भड़के अभियंता, बोले- टेंडर होते ही भरेंगे जेल

यह भी पढ़ें- मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए लखनऊ की टीमें घोषित

यह भी पढ़ें- KGMU से एक और डॉक्टर ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह?

यह भी पढ़ें- UP में नया बिजली कनेक्शन महंगा : प्रीपेड मीटर की अनिवार्यता से छह गुना दरें बढ़ीं, UPPCL के खिलाफ अवमानना वाद दायर

Sports News cricket
Advertisment
Advertisment