Advertisment

माटीकला महोत्सव : खादी भवन में सजा मिट्टी की कला का संसार, उत्पादों में परंपरा और आधुनिकता की झलक

खादी भवन में चल रहे माटीकला महोत्सव में परंपरा और नवाचार के संगम का संसार सजा है। यहां प्रदर्शित माटीकला उत्पादों में शिल्प कला की पारंपरिक तकनीकों के साथ आधुनिक डिजाइन की झलक दिखाई देती है।

author-image
Deepak Yadav
matikala

माटीकला महोत्सव में सजा परंपरा और नवचार का संसार Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। खादी भवन में चल रहे माटीकला महोत्सव में परंपरा और नवाचार के संगम का संसार सजा है। यहां प्रदर्शित माटीकला उत्पादों में शिल्प कला की पारंपरिक तकनीकों के साथ आधुनिक डिजाइन की झलक दिखाई देती है। यह महोत्सव शिल्पकारों को अपना हुनर और कला के नए आयाम से लोगों को रूबरू कराने का मंच है। प्रदेश भर के कारीगरों को उनकी कार्यकुशलता और व्यवसाय को बढ़ाने के लिए विद्युत चालित, पगमिल और लाभार्थियों को बैंकों से स्वीकृत ऋण के चेक वितरित वितरित किए गए हैं। गोरखपुर के दुकानदार दिलीप प्रजापति ने कहा कि माटी कला महोत्सव जैसे आयोजनों से उन्हें शिल्पकारों को व्यवसाय बढ़ाने और कला को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।

MATILAKA MOHATSAV

50 दुकानों में सजे मिट्टी के आकर्षक उत्पाद

राजधानी में 19 अक्टूबर तक चलने वाले 10 दिवसीय माटीकला महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी, हथकरघा एवं वस्त्र मंत्री राकेश सचान ने शुक्रवार को किया। इसमें विभिन्न जनपदों से आए कारीगरों की 50 निःशुल्क दुकानें लगाई गई हैं। इसमें पारंपरिक और आधुनिक माटीकला उत्पाद आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। माटीकला बोर्ड की ओर से विकसित माटीकला पोर्टल और ई-वेरिफिकेशन मोबाइल एप की भी सौगात दी गई है। बता दें कि माटीकला के अन्तर्गत निर्मित वस्तुओं को बढ़ावा देने और परम्परागत उद्योगों को नवाचार के जरिए संरक्षित करते हुए अधिकाधिक कारीगरों को रोजगार से जोड़ने के लिए 19 जुलाई, 2018 को माटीकला बोर्ड की स्थापना की गई थी। 

MATILAKA MOHATSAV

48 हजार से ज्यादा कारीगरों की पहचान

माटीकला बोर्ड के महाप्रबंधक शिशिर बताते हैं कि प्रदेश में माटी का इस्तेमाल करके मूर्तियां, खिलौने, बर्तन और अन्य घरेलू व कलात्मक वस्तुएं बनाने का प्रचलन सदियों से रहा है। आज भी बहुत सारे माटीकला शिल्पकार इस परम्परागत काम में लगे हुए हैं। माटीकला बोर्ड की स्थापना के बाद से अभी तक 48,048 कारीगर परिवारों की पहचान की जा चुकी है और 37,190 कारीगरों को मिट्टी निकालने के लिए पट्टा दिया गया है। बोर्ड ने अभी तक 15,932 विद्युत चालित चाक और 375 पगमिल मशीनें वितरित की हैं। इस वित्तीय वर्ष में 2,500 चाक और 300 पगमिल वितरण का लक्ष्य है। इसके साथ ही 603 जोड़ी पीओपी डाई, 31 पेंटिंग मशीनें और 81 दीया मशीनें कारीगरों को दी गई हैं।

MATILAKA MOHATSAV

यह भी पढ़ें : अयोध्या दीपोत्सव की शोभा और आस्था के दर्शन का शानदार मौका, ऐसे करें विशेष टूर की बुकिंग

Advertisment

यह भी पढ़ें : अजय राय सहित कई नेता हिरासत में, हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिले योगी के मंत्री

यह भी पढ़ें- लखनऊ ताइक्वांडो अकादमी ने दमदार प्रदर्शन से जीती ट्रॉफी, एक अंक से हारी पैराडाइज

यह भी पढ़ें : बिजली दरों की घोषणा में देरी पर भड़के उपभोक्ता, परिषद ने पूछा- किसके दबाव में हो रहा विलंब?

Advertisment
Advertisment
Advertisment