/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/mayawati-2025-10-12-12-58-24.jpeg)
किशोरी से गैंगरेप पर मायावती ने सरकार को घेरा Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने लखनऊ में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रदेश की काननू-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से आधी-आबदी के साथ लगातार हो रही घटनाओं पर रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।
रुक नहीं रहीं दुष्कर्म व हत्या की घटनाएं
मायावती ने रविवार को एक्स पर लिखा कि बंथरा थाना क्षेत्र में किशोरी के साथ समूहिक बलात्कार की घटना अति-दुखद व शर्मनाक। यूपी सहित देश के विभिन्न राज्यों में महिला उत्पीड़न के साथ-साथ दुष्कर्म व हत्या आदि की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकार द्वारा इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने की सख्त जरूरत। महिला सम्मान तो दूर महिलाओं की सुरक्षा पहले व अत्यन्त जरुरी।
ये है पूरा मामला
किशोरी अपनी बड़ी बहन की डिलीवरी होने पर कुछ दिनों से उसके घर पर रह रही थी। शनिवार दोपहर किशोरी हरौनी बाजार गई। वहां उसका एक दोस्त मिल गया। बातचीत करते हुए दोनों पास में ही एक बाग में चले गए। आरोप है कि इस बीच चार युवक वहां पहुंचे और किशोरी के दोस्त को पीटकर वहां भगा दिया। इसके बाद आरोपितों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।
मुठभेड़ में आरोपित गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज तलाश शुरू कर दी। शनिवार को थाना बंथरा और सर्विलांस सेल दक्षिणी जोन लखनऊ की संयुक्त पुलिस टीम ने नाबालिग से दुष्कर्म के एक आरोपित को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य आरोपी अलग स्थान से दबोचा गया। पुलिस बा​की आरोपितों की तलाश में जुटी है।
mayawati news
यह भी पढ़ें : अजय राय सहित कई नेता हिरासत में, हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिले योगी के मंत्री
यह भी पढ़ें- लखनऊ ताइक्वांडो अकादमी ने दमदार प्रदर्शन से जीती ट्रॉफी, एक अंक से हारी पैराडाइज