Advertisment

इलाज हुआ सस्ता : चिकित्सा संस्थानों में 7 से 13 प्रतिशत सस्ती हुईं दवाएं, कैंसर मरीजों को बड़ी राहत

केजीएमयू, लोहिया, एजीपीजीआई, कैंसर संस्थान में इलाज सस्ता हो गया है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कटौती की नई दरें लागू होने के बाद राजधानी के चिकित्सा संस्थानों के हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) काउंटर से मिलने वाली दवाएं भी सस्ती हो गई हैं।

author-image
Deepak Yadav
Medicines became cheaper  by 7 to 13 percent

चिकित्सा संस्थानों में 7 से 13 प्रतिशत सस्ती हुईं दवाएं Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कटौती की नई दरें लागू होने के बाद राजधानी के चिकित्सा संस्थानों के हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड (एचआरएफ) काउंटर से मिलने वाली दवाएं भी सस्ती हो गई हैं। दवाओं की कीमतों में सात से 13 फीसदी तक की कमी आई है। अभी तक अलग-अलग दवाओं और सर्जिकल उपकरणों पर 12, 18 और पांच प्रतिशत जीएसटी लगता था जो अब पांच प्रतिशत किया गया है। इसके साथ ही पांच फीसदी वाली दर को शून्य किया गया है। केजीएमयू, लोहिया, एजीपीजीआई और कैंसर संस्थान में एचआरएफ की व्यवस्था है। 

27 हजार तक कम हो गई दवा की कीमत

चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह अतिविशिष्ट कैंसर संस्थान के निदेशक प्रो. एमएलबी भट्ट ने बताया कि जीएसटी कम होने से मरीजों के लिए दवाएं सस्ती हो गई हैं। उदाहरण के तौर पर स्तन कैंसर मरीजों के लिए दी जाने वाली फेस्गो 1200 मिग्रा इंजेक्शन की कीमत 3,93,742 रुपये थी। इस पर जीएसटी 12 फीसदी था, जो अब पांच फीसदी हो गया है। इससे इस इंजेक्शन की कीमत 27,562 रुपये कम हो गई है। इसी तरह मूत्राशय कैंसर के उपचार में प्रयुक्त एवेल्युमैब इंजेक्शन की कीमत में 8,520 रुपये की कमी आई है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज रहेगा बिजली संकट

यह भी पढ़ें- ट्रॉमा सेंटर में नर्सिंग अधिकारी की पिटाई के आरोपित नौ डॉक्टरों पर FIR, चार निलंबित, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

यह भी पढ़ें- चेक मीटर से रीडिंग मिलाने पर उड़े उपभोक्ता के होश, स्मार्ट प्रीपेड मीटर में 377 यूनिट ज्यादा निकली

Advertisment

यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति 5.0 : बेटियों ने रैलियों-नुक्कड़ नाटकों से दिया शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तीकरण का संदेश

Health News | Medicines Rates Cheaper

Health News
Advertisment
Advertisment