/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/indian-railways-special-trains-2025-09-22-11-31-38.jpg)
मिर्जापुर-आलमनगर मेला स्पेशल 23 से चलेगी Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर रेलवे 23 सितंबर से मिर्जापुर से आलमनगर के बीच अनारक्षित नवरात्र मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन दो अक्टूबर तक चलेगी। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 04113 मिर्जापुर-आलमनगर नवरात्रि मेला स्पेशल मिर्जापुर से शाम 4:05 बजे चलकर विंध्याचल, मांडा रोड, मेजा रोड, नैनी, प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग, कुंडा, रायबरेली, बछरावां होते हुए उतरेटिया रात 10:38 बजे व आलमनगर रात 11:25 बजे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04114 आलमनगर से रात एक बजे चलकर सुबह आठ बजे मिर्जापुर पहुंचेगी।
आज से लखनऊ के रास्ते चलेगी बांद्रा-बरौनी पूजा स्पेशल
दशहरा, दीपावली एवं छठ त्योहार पर यात्रियों की मांग पर पूर्वोत्तर रेलवे ट्रेन नंबर 09061/09062 बांद्रा-बरौनी-बांद्रा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचालन आज से करने जा रहा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन नंबर 09061 बांद्रा-बरौनी पूजा स्पेशल बांद्रा से 22 सितंबर से छह अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार को बांद्रा से रात 9:20 बजे चलकर मथुरा, कासगंज, फर्रूखाबाद होते हुए तीसरे दिन लखनऊ सुबह 4:30 बजे व शाम सवा सात बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09062 प्रत्येक बृहस्पतिवार को बरौनी से दोपहर 12:15 बजे चलकर रात 1:10 बजे लखनऊ होते हुए तीसरे दिन सुबह साढ़े छह बजे बांद्रा पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- कैंसर संस्थान में साइको आंकोलॉजी की ओपीडी दोबारा शुरू, SGPGI में बनेगा नया OPD परिसर