Advertisment

Indian Railways : मिर्जापुर-आलमनगर नवरात्र मेला स्पेशल 23 से, लखनऊ होकर आज से चलेगी बांद्रा-बरौनी पूजा स्पेशल ट्रेन

उत्तर रेलवे 23 सितंबर से मिर्जापुर से आलमनगर के बीच अनारक्षित नवरात्र मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा। त्योहारों पर यात्रियों की मांग पर पूर्वोत्तर रेलवे ट्रेन नंबर 09061/09062 बांद्रा-बरौनी-बांद्रा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचालन आज से करने जा रहा है। 

author-image
Deepak Yadav
indian railways special trains

मिर्जापुर-आलमनगर मेला स्पेशल 23 से चलेगी Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर रेलवे 23 सितंबर से मिर्जापुर से आलमनगर के बीच अनारक्षित नवरात्र मेला स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन दो अक्टूबर तक चलेगी। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 04113 मिर्जापुर-आलमनगर नवरात्रि मेला स्पेशल मिर्जापुर से शाम 4:05 बजे चलकर विंध्याचल, मांडा रोड, मेजा रोड, नैनी, प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग, कुंडा, रायबरेली, बछरावां होते हुए उतरेटिया रात 10:38 बजे व आलमनगर रात 11:25 बजे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04114 आलमनगर से रात एक बजे चलकर सुबह आठ बजे मिर्जापुर पहुंचेगी। 

आज से लखनऊ के रास्ते चलेगी बांद्रा-बरौनी पूजा स्पेशल

दशहरा, दीपावली एवं छठ त्योहार पर यात्रियों की मांग पर पूर्वोत्तर रेलवे ट्रेन नंबर 09061/09062 बांद्रा-बरौनी-बांद्रा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचालन आज से करने जा रहा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन नंबर 09061 बांद्रा-बरौनी पूजा स्पेशल बांद्रा से 22 सितंबर से छह अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार को बांद्रा से रात 9:20 बजे चलकर मथुरा, कासगंज, फर्रूखाबाद होते हुए तीसरे दिन लखनऊ सुबह 4:30 बजे व शाम सवा सात बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09062 प्रत्येक बृहस्पतिवार को बरौनी से दोपहर 12:15 बजे चलकर रात 1:10 बजे लखनऊ होते हुए तीसरे दिन सुबह साढ़े छह बजे बांद्रा पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें- Indian Railways : तीन फेरों में 22 से चलेगी बरौनी-बांद्रा पूजा स्पेशल ट्रेन, गोरखधाम एक्सप्रेस 27 से होगी बहाल

यह भी पढ़ें- लखनऊ के कई क्षेत्रों में आज रहेगा बिजली संकट, सरोसा के 14 हजार घरों की 8 घंटे कटेगी बिजली

Advertisment

यह भी पढ़ें एलडीए : त्योहारों में अंधेरा और बिजली कटौती स्वीकार नहीं : इन क्षेत्रों में तत्काल लगाएं स्मार्ट मीटर, ऊर्जा मंत्री के सख्त निर्देश

यह भी पढ़ें- कैंसर संस्थान में साइको आंकोलॉजी की ओपीडी दोबारा शुरू, SGPGI में बनेगा नया OPD परिसर

Indian Railways special trains Indian Railways Special Trains 2025 Indian Railways News Indian railways
Advertisment
Advertisment