Advertisment

BBAU और MSME विभाग के बीच एमओयू : कुलपति ने कहा- विद्यार्थियों के सपनों को पंख देगी युवा उद्यमी योजना

बीबीएयू कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने कहा कि एमएसएमई विभाग के साथ हुए इस एमओयू से विश्वविद्यालय में उद्यमिता, नवाचार और इनक्यूबेशन को सशक्त करने में मदद मिलेगी।

author-image
Deepak Yadav
BBAU Vice Chancellor

बीबीएयू और एमएसएमई विभाग के बीच एमओयू Photograph: (BBAU)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) और प्रदेश सरकार के एमएसएमई विभाग के बीच एक एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसका उद्देश्य वास्तविक लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं से युवाओं को जोड़ना और जागरुक करना है। ताकि वह रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठा सकें। बीबीएयू प्रबंधन का दावा है कि वह लखनऊ और कानपुर जोन के शिक्षक सं​स्थानों में पहला केन्द्रीय विश्वविद्यालय है, जिसने इस तरह का एमओयू सरकार के साथ किया है।

उद्यमिता और नवाचार को मिलेगी मजबूती

बीबीएयू कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने रविवार को बताया कि यह पहल विश्वविद्यालय में उद्यमिता, नवाचार और इनक्यूबेशन को सशक्त करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने सीएम युवा-उद्यमिता से स्वरोजगार' विषय पर आयोजित पैनल चर्चा में भाग लिया और राज्य सरकार की योजनाओं को युवाओं से जोड़ने पर विशेष बल दिया। प्रो. मित्तल ने बताया कि यह योजना युवाओं को लाभान्वित करते हुए उन्हें सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए ऑर्गेनिक समाधान प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित करेगी। साथ ही उन्हें 'कमाओ और सीखो' की भावना से कार्य करते हुए रोजगार खोजने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बनने के लिए उत्साहित करेगी। 

'वोकल फॉर लोकल' को गति देगी उद्यमी योजना

कुलपति ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपनी रुचि के अनुसार सार्थक एवं संतोषजनक गतिविधियों में शामिल होने का अवसर मिलेगा, जिससे वे उद्यमशील पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा बनेंगे और सतत उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अब समाज को स्थानीय और टिकाऊ समाधानों की ओर बढ़ना होगा, जिसमें ऑर्गेनिक उत्पादों की बाजार तक पहुंच जरूरी है। इस दिशा में यूपी सीएम युवा उद्यमी योजना 'वोकल फॉर लोकल' के लक्ष्य को प्राप्त करने में एक परिवर्तनकारी कदम साबित हो सकती है। 

छात्र-छात्रओं के सपनों होंगे साकार 

प्रो. मित्तल ने छात्रों को इस योजना के माध्यम से सतत उद्यमिता से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि छोटी सी शुरुआत भी समाज और राष्ट्र के निर्माण में बड़ा बदलाव ला सकती है। उन्होंने कहा कि बीबीएयू उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में पहले से ही सक्रिय रहा है। अब यूपी सीएम युवा उद्यमी योजना विश्वविद्यालय के छात्रों को उद्यमिता के मार्ग पर आगे बढ़ने तथा समाज सुधार और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के उनके सपनों को साकार करने के लिए नई उड़ान देगी। बता दें कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 30 जुलाई को सीएम युवा कॉन्क्लेव एंड एक्सपो में बीबीएयू और एमएसएमई विभाग के बीच एमएसएमई विभाग के बीच एमओयू हुआ था।

Advertisment

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में स्कूल हादसे पर BJP पर बरसे चंद्रशेखर, लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की मांग

यह भी पढ़ें- कैसरबाग चौराहे की कोटरी होगी छोटी, ट्रैफिक जाम में मिलेगी राहत

यह भी पढ़ें- पीडीए पाठशाला लगाने पर सपा विधायक समेत चार पर मुकदमा : अखिलेश बोले- पढ़ाई के लिए FIR अंग्रेजों ने भी नहीं की

Advertisment

यह भी पढ़ें- यूपी में बिजली व्यवस्था बदहाल होने से उपभोक्ता पस्त, पावर कारपोरेशन निजीकरण और सेवा विस्तार में व्यस्त

BBAU
Advertisment
Advertisment