Advertisment

Lucknow New : गंदगी देख भड़के नगर आयुक्त, कार्यदायी संस्था और निजी प्रतिष्ठान पर ठोका जुर्माना

नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर गंभीर लापरवाही पाए जाने पर नगर आयुक्त ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए दो अलग-अलग मामलों में कुल 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

author-image
Deepak Yadav
nagar ayukt

गंदगी देख भड़के नगर आयुक्त Photograph: (Nagar Nigam)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शुक्रवार को जोन-5 का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बाबू कुंज बिहारी और गुरु गोविंद सिंह वार्ड का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था, कूड़ा उठान और कार्यदाई संस्था के कामकाज का जायजा लिया।  निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर गंभीर लापरवाही पाए जाने पर नगर आयुक्त ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए दो अलग-अलग मामलों में कुल 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

कूड़ा पड़ाव पर कॉम्पैक्टर मशीन खराब 

नगर आयुक्त सबसे पहले चंदन नगर मार्केट पहुंचे। यहां पास ही बने कूड़ा पड़ाव पर लगी पुरानी कॉम्पैक्टर मशीन लंबे समय से खराब मिली। जिसके कारण पड़ाव पर बड़ी मात्रा में कूड़ा फैला हुआ था। उन्होंने जोनल सैनेटरी अधिकारी को मशीन को तत्काल आरआर विभाग भेजने और स्थल को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि खराब उपकरण सफाई कार्य में बाधा नहीं बनने चाहिए।

लापरवाही पर कार्यदायी संस्था पर जुर्माना

इसके बाद नगर आयुक्त ने संत आशुदाराम आश्रम के पास एक खाली प्लॉट पर कूड़ा मिलने पर जेडएसओ  को तुरंत सफाई कराने के निर्देश दिए। राजकीय उद्यान वाली रोड, आलमबाग चौराहा, और चंदन नगर सब्जी मंडी के निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर समय से झाड़ू न लगने और इकट्ठा किए गए कूड़े के उठान में देरी की शिकायतें मिलीं। इस लापरवाही पर नगर आयुक्त ने कार्यदायी संस्था लॉयन एनवायरो पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और भविष्ण् में ऐसे लापरवाही दोहराए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

निजी प्रतिष्ठान पर 10 हजार का जुर्माना 

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त आलमबाग बस स्टैंड भी पहुंचे। वहां निजी प्रतिष्ठान द्वारा आसपास गंदगी फैलाने और अतिक्रमण किए जाने की शिकायत मिली। नगर आयुक्त ने मौके पर ही प्रतिष्ठान पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और चेतावनी दी कि दोबारा ऐसी स्थिति पाई गई तो प्रतिष्ठान के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- मशरूम में खोजी लिवर कैंसर की दवा, लखनऊ विश्वविद्यालय के डॉ प्रवीण की बड़ी उपलब्धि

यह भी पढ़ें- आईटी सिटी के लिए जमीन देने वाले किसानों को लॉटरी से मिलेंगे विकसित प्लॉट

यह भी पढ़ें : अयोध्या दीपोत्सव की शोभा और आस्था के दर्शन का शानदार मौका, ऐसे करें विशेष टूर की बुकिंग

Advertisment

यह भी पढ़ें- अयोध्या गैंगरेप केस : सपा नेता मोईद अहमद को हाई कोर्ट से मिली जमानत, पहली याचिका हुई थी खारिज

Lucknow Nagar Nigam
Advertisment
Advertisment