/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/15/nagar-nigam-2025-11-15-18-39-59.jpg)
लखनऊ में बिना लाइसेंस कुत्ता पालने पर एक्शन Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। नगर निगम ने पालतू कुत्तों के लिए लाइसेंस चेकिंग को लेकर रविवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया। जोन-3 में महानगर कॉलोनी, छन्नी लाल चौराहा सहित कई क्षेत्रों में टीम ने सुबह मॉर्निंग वॉक पर कुत्तों के साथ आने वालों के लाइसेंस और वैक्सीनेशन कार्ड की जांच की। इस दौरान बिना लाइसेंस पाए गए चार लोगों से 20 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही मौके पर ही लाइसेंस भी जारी किए गए। वहीं, एक लेबराडोर नस्ल के कुत्ते को जुर्माना न चुकाने पर जब्त कर लिया गया, जिसे बाद में मालिक की ओर से चार हजार रुपये जमा करने के बाद छोड़ा गया।
लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया
डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया कि लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में लगभग 10 हजार पालतू कुत्ते हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे रैबीज टीकाकरण प्रमाण पत्र और शपथ पत्र के आधार पर अनिवार्य रूप से लाइसेंस बनवाएं। लाइसेंस ऑनलाइन lmc.up.nic.in पर या पशु कल्याण अधिकारी कार्यालय, लालबाग में बनवाया जा सकता है। कुत्ते को टहलाते समय मजबूत लीश का इस्तेमाल जरूर करें।
पशु चिकित्सालयों पर भी लाइसेंस बनवाने की सुविधा
- अलीगंज पेट शॉप एंड क्लिनिक लोक सेवा आयोग के पीछे पुरनिया चौराहा अलीगंज मोबाइल नंबर 707010146
- डॉग एंड पप्स नीलकंठ स्वीट शॉप के पास विवेक खंड गोमती नगर मोबाइल नंबर 8799255500
- राजकीय पशु चिकित्सालय शंकर चौराहा ग्वारी गांव गोमती नगर मोबाइल नंबर 8707806856
- pups नियर मानसरोवर बैंक ए ब्लॉक इंदिरा नगर मोबाइल नंबर 9415008457
- बीबी सिंह मेमोरियल विकास पेट केयर ब्लॉक सी इंदिरा नगर मोबाइल नंबर 7071842141
- पेट केयर ए ब्लॉक लेखराज मार्केट इंदिरा नगर मोबाइल नंबर 9839072095
- राजकीय पशु चिकित्सालय सदर लखनऊ मोबाइल नंबर 9415521928
- डॉ हस पेट क्लिनिक ओम प्लाजा सेक्टर 9 रीदा नर्सिंग होम विकास नगर मोबाइल नंबर 790550972
- रॉयल पेट क्लिनिक एल 34,35 उदय उदय टॉवर विजयंत खंड गोमती नगर लखनऊ 93698 80514
- पेट मेडिकल हॉस्पिटल बारी गढ़ एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड ऑपोजिट लोक बंधु हॉस्पिटल। मोबाइल नंबर 8318848285
- शुक्ला वेटरिनरी क्लिनिक बी 31 सेक्टर एल एलडीए कॉलोनी मोबाइल नंबर 8787239505
Lucknow Nagar Nigam | Dog license
यह भी पढ़ें- Nagar Nigam : रविवार को भी जमा कर सकेंगे गृहकर, लखनऊ में इन जगहों पर लगेगा कैंप
यह भी पढ़ें- मानवता की मिसाल : बलरामपुर अस्पताल में अनाथ गरीब मरीज का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन
यह भी पढ़ें- Health News : रक्त विकार सबसे बड़ी बीमारी, लखनऊ में मंथन करेंगे 1200 डॉक्टर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us