/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/jayant-chaudhary-2025-08-04-17-27-29.jpg)
रालोद में प्रकोष्ठ प्रभारियों की नियुक्ति Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। रालोद के प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने बताया कि यह नियुक्तियां प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामाशीष राय जी की स्वीकृति से की गई हैं।
रजनीकांत बने युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी
त्रिवेदी ने बताया कि युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी रजनीकांत मिश्रा बनाए गए हैं। छात्रसभा प्रकोष्ठ में विमलेश पाठक, किसान प्रकोष्ठ में अजीत दौला, पंचायत राज प्रकोष्ठ में तिरस पाल मलिक, सहकारिता प्रकोष्ठ में अशोक चौधरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में इजहार अहमद शाह, व्यापार प्रकोष्ठ में राम आसरे विश्वकर्मा, खेल एवं प्रोत्साहन प्रकोष्ठ में बसंत सिंह, प्रोफेशनल मंच की जिम्मेदारी संतोष यादव को दी गई है।
नरेन्द्र को एससी-एसटी प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी
इसके अलावा सामाजिक न्याय मंच में नरेन्द्र सिंह बघेल, श्रम प्रकोष्ठ में अरुणेंद्र पटेल, महिला प्रकोष्ठ में हेमा पाठक, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ में ओ पी सिंह कमांडो, अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ में नरेन्द्र खजूरी और वसीम हैदर कार्यालय व्यवस्थापक नियुक्त किए गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामाशीष राय ने सभी नवगठित प्रभारियों को संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया है।
यह भी पढ़ें-निजीकरण के खिलाफ बारिश में गरजे बिजली कर्मचारी, प्रदेशव्यापी हड़ताल की चेतावनी
RLD | Jayant Chaudhary