/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/lucknow-cm-residence-2025-08-21-10-42-53.jpg)
रिटायर्ड आर्मी जवान ने खाया जहर, हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी लखनऊ के सीएम आवास पर सोमवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब एक आर्मी के रिटायर्ड जवान ने जनता दरबार के दौरान अचानक जहर खा लिया। जवान ने मंच पर ही अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, “मैंने जहर खा लिया है।” इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने तत्काल उसे संभाला और सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
सीएम आवास परिसर में मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार, पीड़ित की पहचान सतवीर (60), निवासी लोनी, गाजियाबाद के रूप में हुई है। वह किसी शिकायत को लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचे थे। लेकिन शिकायत दर्ज कराने के बजाय अचानक ऐसा कदम उठाकर उन्होंने सबको चौंका दिया। घटना के बाद सीएम आवास परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया। सवाल यह उठ रहे हैं कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की मौजूदगी के बावजूद सतवीर जहरीला पदार्थ लेकर कैसे अंदर पहुंच गए। यह घटना सीधे तौर पर सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर करती है।
पुलिस पूरे मामले की शुरू की जांच
मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी सतवीर को तुरंत अस्पताल ले गए। सिविल अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि जहर का असर गहरा है और मरीज की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है।इधर, प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह देखा जाएगा कि सतवीर किस कारण से इतना बड़ा कदम उठाने को मजबूर हुए और सुरक्षा चूक कैसे हुई।
यह भी पढ़ें- आगे बढ़ी निजीकरण प्रक्रिया : बिजली कर्मी बिफरे, टेंडर पर कार्य बहिष्कार, जेल
यह भी पढ़ें- लिफाफा लेने वाले एसडीएम हटाए गए, डीएम ने एडीएम को सौंपी जांच
यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर