/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/30/notice-nhm-director-2025-09-30-18-25-29.jpeg)
एनएचएम निदेशक को नोटिस Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की निदेशक डॉ. पिंकी जोवल को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। कर्मचारियों का वेतन बाधित होने के मामले में यह कार्रवाई हुई है। बताया जा रहा है कि इस मामले में कई विभागीय अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।
प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि औपचारिकताएं समय से पूरी न किए जाने पर केंद्र सरकार ने भुगतान रोका। जिससे कर्मचारियों का वेतन बाधित हुआ। उन्होंने इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए निदेशक मिशन से जवाब तलब किया है। डिप्टी सीएम ने तीन अक्टूबर तक आख्या उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें- Health News : बलरामपुर अस्पताल में तीन डायलिसिस मशीनें खराब, मरीज परेशान
यह भी पढ़ें- हाइवे पर ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग का पैर कटकर अलग, मोटरसाइकिल में लगी आग
यह भी पढ़ें- किडनी में भरा था 13 लीटर पानी : डॉक्टर हैरान, KGMU में ऐसे बची जान