Advertisment

एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 : लवि लगातार दूसरे साल टॉप 100 में, बीबीएयू को 37वीं रैंक

लखनऊ विश्वविद्यालय लगातार दूसरे साल देश के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में जगह बनाते हुए 98वां स्थान हासिल किया है। पिछले वर्ष यह 97वें पायदान पर था।

author-image
Deepak Yadav
LU AND BBAU

एनआईआरएफ रैंकिंग में लखनऊ विश्वविद्यालय को 98वीं रैंक और बीबीएयू 37वां स्थान पर Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2025 में लखनऊ विश्वविद्यालय लगातार दूसरे साल देश के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में जगह बनाते हुए 98वां स्थान हासिल किया है। पिछले वर्ष यह 97वें पायदान पर था। सबसे बड़ी उपलब्धि राज्य स्तरीय सार्वजनिक विश्वविद्यालयों की श्रेणी में रही, जहां लखनऊ विश्वविद्यालय ने उल्लेखनीय सुधार करते हुए 32वें स्थान से छलांग लगाकर इस वर्ष 27वां स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि ने विश्वविद्यालय को उत्तर प्रदेश के गैर-तकनीकी राज्य विश्वविद्यालयों में शीर्ष स्थान दिला दिया है। 

लॉ श्रेणी में विश्वविद्यालय की 29वीं रैंक

कानून (लॉ) श्रेणी में भी विश्वविद्यालय ने अपनी स्थिति को मजबूती दी है और 29वीं रैंक हासिल की है। वहीं, प्रबंधन (मैनेजमेंट) श्रेणी में पहली बार भागीदारी करते हुए विश्वविद्यालय ने 100वां स्थान प्राप्त कर नई शुरुआत की है। यह इस बात का संकेत है कि लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रबंधन कार्यक्रम उद्योग और वैश्विक आवश्यकताओं के अनुरूप अपना स्थान बना रहे हैं। 

ऊंची रैंकिंग के लिए प्रयास जारी रहेंगे

कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना ने कहा कि हमें खुशी है कि इस वर्ष विश्वविद्यालय, राज्य वित्तपोषित और विधि श्रेणी में हमने अपने अंक बेहतर किए हैं। भविष्य में और ऊंची रैंकिंग के लिए हम लगातार प्रयास करते रहेंगे। एनआईआरएफ रैंकिंग में हमारी प्रगति हमारे शिक्षकों की निष्ठा, विद्यार्थियों की प्रतिबद्धता और संस्थान की दूरदर्शिता का परिणाम है। हम अकादमिक गुणवत्ता और नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित हैं।

बीबीएयू को मिला 37वां स्थान

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ ने एनआईआरएफ रैकिंग में एक नई पहचान स्थापित की है। विश्वविद्यालय ने इस वर्ष विश्वविद्यालय श्रेणी में 37वां स्थान प्राप्त किया है, जबकि ओवरऑल रैंकिंग में 69वां स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुसंधान कार्य और समर्पित शिक्षण वातावरण को दर्शाती है। 

कानून श्रेणी में 12वीं  रैंक

Advertisment

कानून श्रेणी में 12वां, फार्मेसी के क्षेत्र में 23वीं रैंक, प्रबंधन में विश्वविद्यालय को 79वां स्थान और कृषि श्रेणी में 21वां स्थान प्राप्त हुआ है। इस मौके पर कुलपति प्रोफेसर राज कुमार मित्तल कहा कि यह महत्वपूर्ण उपलब्धि शिक्षकों, शोधार्थियों, प्रशासनिक कर्मचारियों और विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने विशेष रूप से इस सफलता में योगदान देने वाले प्रत्येक सदस्य की सराहना की।

यह भी पढ़ें- अमीनाबाद समेत कई इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली, यूपी ट्रांसमिशन कारपोरेशन देश में अव्वल

यह भी पढ़ें- नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में यूपी उपविजेता, तमिलनाडु ने मारी बाजी

Advertisment

यह भी पढ़ें- जमीन देने वाले किसानों को मिले नौकरी : चिकित्सा संस्थानों पर भड़कीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, दी ये नसीहत

यह भी पढ़ें- कौन हैं अनुपम गुप्ता, जिन्हें बनाया गया एसईआईएए का अध्यक्ष?

 Education | Lucknow University | BBAU | NIRF Ranking

Education
Advertisment
Advertisment