Advertisment

Crime News:मौत के बाद भी न मिली शांति, श्मशान घाट में महिला के शव पर गिरा पेड़, मचा हड़कंप

राजधानी के बैकुंठ धाम श्मशान घाट पर सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अंतिम संस्कार की तैयारी के बीच एक शव पर अचानक 100 साल पुराना पेड़ गिर पड़ा। हालांकि इसमें किसी को कोई चोट नहीं आयी है। यह पूरी घटना श्मशान घाट पर चर्चा का विषय बना रहा ।

author-image
Shishir Patel
photo

गिरे पेड़ को उठाकर महिला के शव को निकालते लोग।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।बैंकुंठ धाम श्मशान घाट में सोमवार को अजीबों गरीब घटना सामने आयी । यहां पर एक सौ साल पुराना पेड़ अचानक एक महिला के शव पर जा गिरा। पेड़ को गिरता देखकर लोग शव को छोड़कर जान बचाकर भागे। बाद में परिजनों ने पेड़ को उठाकर किसी तरह से बाहर निकाला। इस पूरी घटना के बाद लोगों के मुंह से यही निकला की मौत के बाद भी महिला को शांति नहीं मिली। चूंकि पहले वैसे ही छत से गिरने के कारण महिला की मौत हो गई थी, अब मरने के बाद अब पेड़ आकर महिला के शव पर गिर पड़ा। 

छत से गिरने से नीलू कनौजिया की हो गई थी मौत 

बता दें कि नीलू कनौजिया वन विभाग में कर्मचारी थी। रविवार को दो मंजिला छत से गिरने से नीलू कन्नौजिया गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी मौत हो गई। सोमवार को नीलू के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर बैकुंठ धाम पहुंचे। यहां पर अंतिम संस्कार की तैयारी चल ही रही थी के एक विशालकाय पेड़ अचानक गिरने लगा। शव के पास मौजूद लोग अपनी जान बचाकर भागे। 

लोगों की मदद से परिजनों ने पेड़ उठाकर शव को बाहर निकाला 

Advertisment

लोगों की जान तो बच गई लेकिन पेड़ महिला के शव पर आकर गिरा। पेड़ के नीच शव दबने पर परिजनों में चीख पुकार मच गई। श्मशान घाट में पहले से मौजूद लोग भी दौड़ पड़े और पेड़ को किसी तरह से उठाकर महिला के शव को बाहर निकाला । इसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। वहीं इसकी जानकारी मिलने पर नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंच गए। पेड़ गिरने की वजह से श्मशान घाट की बाउंड्री टूट गई है। इस घटना के बारे में जो भी सुना व भी स्तब्ध रह गया।

यह भी पढ़े : DGP यूपी ने बिहेवियरल ट्रेनिंग वर्कशॉप का किया शुभारंभ, 60 हजार से अधिक आरक्षियों को मिलेगा सॉफ्ट स्किल्स का प्रशिक्षण

यह भी पढ़ें- लखनऊ में दो नए कोरोना संक्रमित मिले, इतने हुए एक्टिव केस

Advertisment

यह भी पढ़ें- अमित शाह के केशव मौर्य को 'मेरा मित्र' कहने के सियासी मायने, कहीं पर निगाहें-कहीं पर निशाना

यह भी पढ़ें-प्रसव के बाद बिना सहमति कर दी महिला की नसबंदी, KGMU के पूर्व कुलपति समेत चार डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें :UP कारागार विभाग में 11 अफसरों के तबादले, देखें किसे कहां भेजा गया

news Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment