/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/16/dWgwLYcn0bvciZIFg9r7.jpg)
गिरे पेड़ को उठाकर महिला के शव को निकालते लोग।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।बैंकुंठ धाम श्मशान घाट में सोमवार को अजीबों गरीब घटना सामने आयी । यहां पर एक सौ साल पुराना पेड़ अचानक एक महिला के शव पर जा गिरा। पेड़ को गिरता देखकर लोग शव को छोड़कर जान बचाकर भागे। बाद में परिजनों ने पेड़ को उठाकर किसी तरह से बाहर निकाला। इस पूरी घटना के बाद लोगों के मुंह से यही निकला की मौत के बाद भी महिला को शांति नहीं मिली। चूंकि पहले वैसे ही छत से गिरने के कारण महिला की मौत हो गई थी, अब मरने के बाद अब पेड़ आकर महिला के शव पर गिर पड़ा।
छत से गिरने से नीलू कनौजिया की हो गई थी मौत
बता दें कि नीलू कनौजिया वन विभाग में कर्मचारी थी। रविवार को दो मंजिला छत से गिरने से नीलू कन्नौजिया गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी मौत हो गई। सोमवार को नीलू के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर बैकुंठ धाम पहुंचे। यहां पर अंतिम संस्कार की तैयारी चल ही रही थी के एक विशालकाय पेड़ अचानक गिरने लगा। शव के पास मौजूद लोग अपनी जान बचाकर भागे।
लोगों की मदद से परिजनों ने पेड़ उठाकर शव को बाहर निकाला
लोगों की जान तो बच गई लेकिन पेड़ महिला के शव पर आकर गिरा। पेड़ के नीच शव दबने पर परिजनों में चीख पुकार मच गई। श्मशान घाट में पहले से मौजूद लोग भी दौड़ पड़े और पेड़ को किसी तरह से उठाकर महिला के शव को बाहर निकाला । इसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। वहीं इसकी जानकारी मिलने पर नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंच गए। पेड़ गिरने की वजह से श्मशान घाट की बाउंड्री टूट गई है। इस घटना के बारे में जो भी सुना व भी स्तब्ध रह गया।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में दो नए कोरोना संक्रमित मिले, इतने हुए एक्टिव केस
यह भी पढ़ें :UP कारागार विभाग में 11 अफसरों के तबादले, देखें किसे कहां भेजा गया