Advertisment

लॉजिस्टक पार्क, ट्रांसपोर्ट नगर से लेकर अंतरराष्ट्रीय गोल्फ कोर्स तक, जानिए वरुण विहार में मिलने वाली सभी सुविधाएं

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने दोनों गांव के किसानों को मुआवजे की डीडी सौंपी। उपाध्यक्ष ने बताया कि वरुण विहार योजना 6,580 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जाएगी।

author-image
Deepak Yadav
lda Logistics park Varun Vihar scheme

किसानों को मुआवजे की डीडी सौंपते उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार Photograph: (LDA)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आगरा एक्सप्रेस-वे पर प्रस्तावित एलडीए की वरुण विहार योजना में 300 एकड़ में लॉजिस्टक पार्क-ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किया जाएगा। लगभग 800 एकड़ में पार्क, ग्रीन बेल्ट एवं गोल्फ कोर्स बनाए जाएंगे। योजना में 15 हजार से अधिक प्लॉल सृजित होंगे। एलडीए ने योजना के लिए किसानों से जमीन जुटाने का काम शुरू कर दिया है। 

किसानों को दिए मुआवजे के डीडी

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने दोना गांव के किसानों को मुआवजे की डीडी सौंपी। उपाध्यक्ष ने बताया कि वरुण विहार योजना 6,580 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जाएगी। इसके लिए सदर और सरोजनीनगर तहसील के भलिया, आदमपुर इन्दवारा, बहरू, जलियामऊ, मदारपुर, इब्राहिमगंज, नकटौरा, गहलवारा, तेजकृष्ण खेड़ा, रेवरी, सकरा और दोना गांव की भूमि चिन्हित की गयी है। योजना में  बड़ी आबादी को आवासीय सुविधा मिलेगी। साथ ही शहर के उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा व लॉजिस्टिक क्षेत्र में  विकास होगा। 

योजना में 25 सेक्टर, अंतरराष्ट्रीय गोल्फ कोर्स बनेगा  

उपाध्यक्ष ने बताया कि वरुण विहार में 800 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में ग्रीन बेल्ट, पार्क व वॉटर बॉडीज विकसित की जाएगी। इससमें 01 अंतरराष्ट्रीय स्तर का गोल्फ कोर्स व सेंट्रल पार्क होगा। इसके अलावा 300 एकड़ क्षेत्रफल मेें लॉजिस्टिक पार्क विकसित किया जाएगा। योजना में कुल 25 सेक्टर नियोजित किये जाएंगे। जिसमें अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत ग्रिड सड़कों, भूमिगत केबल लाइन आदि का प्रावधान किया जाएगा। 

6.9 करोड़ रुपये मुआवजा राशि दी गयी 

संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि योजना के लिए किसानों से सहमति के आधार पर जमीन खरीदी की जा रही है। इस क्रम में दोना गांव के नसीम अहमद, कल्लू राम, श्रीराम और कल्लू खान ने अपनी लगभग 10 बीघा भूमि का बैनामा प्राधिकरण के पक्ष में किया है। उपाध्यक्ष ने इन सभी किसानों को 6.9 करोड़ रुपये की प्रतिकर राशि के डिमांड ड्राफ्ट दिए। 

Advertisment

148 एकड़ भूमि के प्रस्ताव मिले 

एसडीएम विराग करवरिया ने बताया कि योजना को लेकर किसान काफी उत्साहित हैं। अभी तक 148 एकड़ जमीन के सहमति प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जिनका परीक्षण कराया जा रहा है। परीक्षण पूरा होते ही जमीन के बैनामे कराये जाएंगे।

यह भी पढ़ें- जानकीपुरम, अलीगंज समेत इन इलाकोंं में आज कटेगी बिजली

यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर बना सिरदर्द, 3.29 लाख उपभोक्ताओं की बिलिंग ठप

यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति 5.0 : यूपी में 55 हजार छात्राएं बनी एक दिन की अधिकारी, देखी फाइलें और दिए निर्देश

Advertisment

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ आंदोलन के 300 दिन पूरे : बिजली कर्मियों ने भरी हुंकार, टेंडर होते ही जेल भरो सत्याग्रह का ऐलान

LDA
Advertisment
Advertisment