/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/pro-handball-league-2025-06-24-18-56-07.jpeg)
आईपीएल की तर्ज पर यूपी में पहली बार होगी प्रो हैंडबॉल लीग Photograph: (YBN)
- दिसंबर में नोएडा में आयोजन, प्रदेश के खिलाड़ी दिखाएंगे दम
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश में भी प्रोफेशनल हैंडबॉल लीग की शुरुआत होने जा रही है। खास बात ये है कि इस लीग में लखनऊ की टीम भी होगी। ‘यूपी प्रो हैंडबॉल लीग’ का पहला संस्करण इस वर्ष दिसंबर में नोएडा में आयोजित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रदेश की यह पहली आधिकारिक हैंडबॉल लीग 10 दिनों तक चलेगी। इसमें कुल 39 मुकाबले खेले जाएंगे।
लीग मेंआठ टीमें लेंगी हिस्सा
हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि इस लीग के पहले संस्करण में लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, मेरठ और नोएडा समेत कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों में मुख्यत: यूपी के खिलाड़ी होंगे। प्रत्येक टीम में 18 खिलाड़ी होंगे। जिनमें से 15 खिलाड़ी यूपी के होंगे। जबकि दो खिलाड़ी अन्य राज्यों से और एक खिलाड़ी टीम मालिक की पसंद का होगा।
विजेता टीम को मिलेंगे 10 लाख रुपये
डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि हैंडबॉल की लोकप्रियता देश में तेजी से बढ़ रही है। इस खेल में लीग का आगाज प्रीमियर हैंडबॉल लीग के तौर पर हो चुका है। इससे पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों को एक नया प्रोफेशनल मंच मिलेगा। इससे न केवल उनकी प्रतिभा को पहचान मिलेगी, बल्कि उन्हें आर्थिक लाभ भी होगा। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को 10 लाख रुपये, उपविजेता को 7 लाख रुपये और तीसरे व चौथे स्थान की टीमों को
ढाई-ढाई लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
नीलामी में होगा खिलाड़ियों का चयन
एसोसिएशन के कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय ने बताया कि इस लीग के माध्यम से हैंडबॉल का रोमांच प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाना और युवाओं को इससे जोड़ना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों का चयन अक्टूबर में लखनऊ में होने वाली नीलामी के माध्यम से किया जाएगा। नीलामी में करीब 120 खिलाड़ी शामिल होंगे और बेस प्राइस 20 हजार रुपए से शुरू होगा। हर टीम को 30 लाख रुपए का पर्स मिलेगा। लीग के हर मैच में दो हाफ होंगे। प्रत्येक 30 मिनट का, और उनके बीच 10 मिनट का ब्रेक होगा। कुल 39 मैच खेले जाएंगे और प्रतिदिन चार मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। यह पूरी लीग 100 स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की देख रेख में होगी।
अगला संस्करण लखनऊ में कराने की योजना
लीग संयोजक पप्पल गोस्वामी ने बताया कि कि इस लीग को बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा और हमारी योजना है कि इसका अगला संस्करण लखनऊ में कराया जाए। ताकि यहां के खेल प्रेमियों को भी लीग का रोमांच घर बैठे देखने को मिले। उन्होंने बताया कि लीग की लागत कुल ढाई करोड़ रुपये होगी।
यह भी पढ़ें- यूपी पंचायत चुनाव : दलित-पिछड़ों को जोड़कर खोई जमीन पाने की जुगत में बसपा
यह भी पढ़ें- बिजली चोरी का अड्डा बना जानकीपुरम, विभागीय मिलीभगत से चल रहा 'करंट' का कारोबार
यह भी पढ़ें- पहले की सरकारों से सबक ले सरकार, निजीकरण का फैसला करे रद्द
यह भी पढ़ें :UP News: इटावा कांड पर भड़के अखिलेश, कहा-भाजपा राज में 'पीडीए' वाले 'कथावाचन' भी नहीं कर सकते