Advertisment

अनंत नगर योजना में 1.50 लाख लोगों को मिलेगा आशियाना, 100 एकड़ में विकसित की जाएगी एडुटेक सिटी

अनंत नगर योजना का विकास अंतरराष्ट्रीय मानकों के अंतर्गत ग्रिड पैटर्न पर किया जा रहा है। जिसमें चौड़ी सड़कों के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए भूमिगत केबल बिछाई जाएंगी।

author-image
Deepak Yadav
anant nagar yojna

अनंत नगर योजना में 1.50 लाख लोगों को मिलेगा आशियाना Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दूसरे चरण में योजना में भूखंडों के लिए पंजीकरण खुलने के पहले दिन शुक्रवार को रात 8 बजे तक 1062 लोगों ने योजना की वेबसाइट https://registration.ldalucknow.in/#/login पर लॉग इन बनाया। जिसमें से 404 लोगों ने 1100 रुपए का ऑनलाइन भुगतान करके पंजीकरण पुस्तिका खरीदी। वहीं, 18 लोगों ने भूखंड की अनुमानित धनराशि का 5 प्रतिशत पंजीकरण धनराशि जमा कराके रजिस्ट्रेशन कराया। 

Advertisment

785 एकड़ में टाउनशिप होगी विकसित 

प्राधिकरण की इस योजना में 785 एकड़ में टाउनशिप विकसित की जा रही है। जिसमें लगभग डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा। अनंत नगर योजना का विकास अंतरराष्ट्रीय मानकों के अंतर्गत ग्रिड पैटर्न पर किया जा रहा है। जिसमें चौड़ी सड़कों के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए भूमिगत केबल बिछाई जाएंगी। योजना में लगभग 100 एकड़ क्षेत्रफल में एडुटेक सिटी विकसित की जाएगी। 130 एकड़ भूमि में पार्कों व ग्रीन स्पेस का विकास किया जाएगा, जोकि योजना को पर्यावरण के अनुकूल एक हरा-भरा क्षेत्र बनाएगा। 

आधुनिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम

Advertisment

इसके अतिरिक्त यह शहर की पहली ऐसी आवासीय योजना होगी, जिसमें आधुनिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का प्रावधान पहले से ही किया गया है। साथ यह शहर की पहली जीरो लिक्विड डिसचार्ज योजना भी होगी। इसके लिए योजना में एसटीपी स्थापित किये जाएंगे, जोकि दूषित जल को शुद्ध करके इसे सिंचाई और हरित क्षेत्रों के लिए उपयोगी बनाएगा।

यभी भी पढ़ें- LDA की बड़ी कार्रवाई : नौ अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, चार व्यावसायिक निर्माण सील

यह भी पढ़ें- गोमती बायो-डायवर्सिटी पार्क एक साल में होगा तैयार, जैव-विविधता से रूबरू होंगे विद्यार्थी

Advertisment

यह भी पढ़ें- पूर्वांचल में हर महीने 136 करोड़ की बिजली चोरी : उपभोक्ता परिषद ने जनसुनवाई में दरों में बढ़ोतरी और निजीकरण का किया विरोध

यह भी पढ़ें- जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा शुरू : एनएचएम निदेशक पिंकी जोवेल ने कहा- परिवार नियोजन भविष्य की नींव

LDA
Advertisment
Advertisment