Advertisment

ऑनलाइन गेमिंग व लॉटरी स्कैम का भंडाफोड़, एसटीएफ ने दो शातिर को दबोचा, यूपी के कई जिलों में चला रखा था नेटवर्क

एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने ऑनलाइन गेमिंग/लॉटरी स्कैम चलाने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों रजत केशरी और किशन केशरी को कानपुर से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों से वेबसाइट playbhagyalaxmi.net.in बनाकर यूपी व अन्य राज्यों में ठगी की।

author-image
Shishir Patel
STF UP

एसटीएफ ने दो शातिर गिरफ्तार किए

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने ऑनलाइन गेमिंग और लॉटरी स्कैम करने वाले संगठित गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को कानपुर नगर से गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रजत केशरी (25 वर्ष) और किशन केशरी (23 वर्ष), दोनों निवासी किदवई नगर, कानपुर नगर (मूल रूप से वाराणसी) के रूप में हुई है।

यह वेबसाइट बनाकर कर रहे थे ठगी 

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कुछ लोग HTTPS://playbhagyalaxmi.net.in वेबसाइट बनाकर यूपी के विभिन्न जिलों में ऑनलाइन लॉटरी के नाम पर अवैध ठगी कर रहे हैं। एडीजी एसटीएफ के निर्देश पर साइबर टीम ने तकनीकी जांच के बाद कानपुर के किदवई पार्क के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी के दौरान 5 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप, 3 एटीएम कार्ड, 2 पैन कार्ड, 3 आधार कार्ड (1 फर्जी) और 31 पन्नों के ठगी से जुड़े स्क्रीनशॉट बरामद किए गए।

गिरोह संचालित करने वाले निकले दोनों सगे भाई 

पूछताछ में दोनों भाइयों ने बताया कि वे वर्ष 2022 में कानपुर से पुणे चले गए थे, जहां अपने मौसा महेन्द्र केशरी और सहयोगियों के साथ इस स्कैम में शामिल हुए। गिरोह ने सॉफ्टवेयर की मदद से ऐसा सिस्टम विकसित किया था, जिसमें टिकट बुक करने के बाद सबसे कम खरीदे गए नंबर को ही विजेता घोषित किया जाता था। इससे ग्राहक ठगे जाते थे और गिरोह भारी मुनाफा कमाता था।

Advertisment

गिरोह ने राज्य सरकार को पहुंचाई करोड़ों की राजस्व की क्षति 

आरोपियों ने स्वीकार किया कि फर्जी दस्तावेजों से सिम कार्ड व बैंक खाते खुलवाकर यूपी के वाराणसी, जौनपुर, प्रयागराज, कानपुर समेत कई जिलों और अन्य राज्यों में यह अवैध कारोबार फैलाया गया। गिरोह द्वारा राज्य सरकार को करोड़ों रुपये की राजस्व क्षति पहुंचाई गई है।गिरफ्तार दोनों के खिलाफ कानपुर नगर के किदवई नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है और बरामद उपकरणों की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी।

यह भी पढ़े : Crime News: आईबीपीएस क्लर्क 2025 परीक्षा में सॉल्वर गैंग का पदार्फाश, दस गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: रॉक फॉस्फेट अनुदान घोटाले में फरार आरोपी राजकुमार मित्तल को ईओडब्ल्यू ने ग्रेटर नोएडा से दबोचा

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:दो शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार, लूट के 49 हजार रुपये बरामद

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: कैंसर पीड़ित पिता के घर का पल भर में बुझ गया चिराग, सड़के हादसे में बेटे-बेटी की मौत

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment