/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/operation-kalawa-2025-09-23-18-01-09.jpg)
धर्मांतरण और लव जिहाद रोकने को 'ऑपरेशन कलावा' शुरू Photograph: (YBN)
- विश्व हिंदू रक्षा परिषद नवदुर्गा टास्क फोर्स का किया गठन
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। शरदीय नवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को विश्व हिंदू रक्षा परिषद (VHRP) की ओर से नौ महिलाओं को जोड़ते हुए नवदुर्गा टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसकी शुरुआत सभी महिलाओं को संगठन के लोगों की ओर से कलावा बांधकर की गई। इस दौरान सभी ने जय दुर्गा जय भवानी के नारों से टास्क फोर्स की शुरुआत की। परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय ने फोर्स में शामिल सभी महिलाओं को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि उन्हें धर्मांतरण और लव जिहाद को रोकने के लिए अलग=अलग जनपदों में जाकर किस किस तरह काम करना है।
टीम पांच बिंदुओं पर करेगी काम
गोपाल राय ने कहा कि ऑपरेशन कलावा में शामिल नौ महिलाओं की टीम पांच बिंदुओं पर काम करेगी। इन बिंदुओं की मदद से लोगों को धर्मांतरण और लव जिहाद के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जाएगा और इससे बचाव के तरीके बताए जाएंगे।
इन बिंदुओं पर काम करेगी महिला टीम
- फेक आईडी से सावधान रहें।
- अज्ञात लोगों के साथ अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।
- यदि कोई व्यक्ति आपके धर्म और संस्कृति के बारे में अजीब सवाल पूछता है तो सावधान रहें।
- यदि कोई व्यक्ति आपको धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालता है तो डरे नहीं अपने परिवार व बड़ों से सलाह ले।
- यदि आपको लगता है कि आप लव जिहाद य धर्मांतरण का शिकार हो रहें है तो विश्व हिन्दू रक्षा परिषद से तत्काल सहायता लें।
धर्मांतरण की शिकार बहनों की कराई जाएगी घर वापसी
गोपाल राय ने कहा कि फोर्स की महिला टीम हजारों की संख्या में सनातनी बहनों को जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश 75 जनपदों में जाकर एक मुहीम की तरह काम करेगी। इसी के तहत लव जिहाद और धर्मांतरण के चंगुल में फंसने वाली बहनों की घर वापसी कराई जाएगी। इसके साथ ही विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यालय में शुरू हुए धर्मांतरण काउंसलिंग सेंटर में बहनों को लाकर उन्हें धर्मांतरण और लव जिहाद से बचने के तरीके सिखाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कि संगठन की सनातन हेल्पलाइन पर अभी तक पांच हजार शिकायतें आ चुकी हैं। इनमें एक हजार का समाधान किया जा चुका है।
ऑपरेशन कलावा पीड़ित बहनों को बचाने की लड़ाई
विश्व हिंदू रक्षा परिषद की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष रिंकी गुप्ता ने कहा कि हम अपनी बहनों की सुरक्षा के लिए तैयार हैं। ऑपरेशन कलावा अपनी बहनों को बचाने की लड़ाई है। धर्मांतरण के नाम पर जिन बहनों को जीवन बर्बाद किया गया है, उन्हें हम वापस लाएंगे। हमारा एक ही प्रयास है कि धर्मांतरण, लव जिहाद-लैंड जिहाद को रोका जाए।
धर्मांतरण और लव जिहाद रोकने को 'ऑपरेशन कलावा' शुरू, VHRP की महिला टीम ने संभाला मोर्चा https://t.co/cc0GiJy4z5@VHRP_Indiapic.twitter.com/SHaRqIazrn
— Deepak Yadav (@deepakhslko) September 23, 2025