/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/07/district-athletics-association-lucknow-2025-10-07-23-44-49.jpg)
जिला एथलेटिक्स मीट का आयोजन अवैध Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आगामी 16 अक्टूबर को प्रस्तावित जिला एथलेटिक्स मीट को लेकर गंभीर आपत्ति दर्ज की गई है। लखनऊ एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने इस आयोजन को पूरी तरह अवैध करार दिया है और साथ में आयोजन करने वाले संघ को भी अवैध बताते हुए खिलाड़ियों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
खिलाड़ियों को गुमराह कर रहा संघ
सचिव बीआर वरुण ने कहा कि इस चैंपियनशिप का आयोजन करने वाला संघ न तो उत्तर प्रदेश खेल विभाग, न उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन और न ही एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त है। इसके बावजूद संघ के कुछ सदस्य खिलाड़ियों को टीम चयन और प्रमाण पत्र का प्रलोभन देकर गुमराह कर रहे हैं।
प्रतियोगिता के लिए नहीं ली अनुमति
उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित होने वाली अंडर-14 और 16 आयु वर्ष (बालक और बालिका) प्रतियोगिता के लिए किसी भी सक्षम प्राधिकरण से अनुमति नहीं ली गई है। इस आयोजन से जुड़े सदस्यों को एथलेटिक्स के नियमों की जानकारी भी नहीं है, जिससे खिलाड़ियों का ही नुकसान होगा।
खिलाड़ियों को लखनऊ टीम में चयन का प्रलोभन
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों को लखनऊ टीम में चयनित किये जाने का प्रलोभन दिया जा रहा है, जबकि ऐसे आयोजनों से प्राप्त प्रमाण पत्र किसी भी आधिकारिक या खेल कोटे की नौकरी में मान्य नहीं होंगे।
न्यायालय जाने की दी चेतावनी
बीआर वरुण ने चेतावनी दी कि यदि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियां जारी रहीं, तो आवश्यकता पड़ने पर विधिक कार्यवाही के लिए न्यायालय की शरण ली जायेगी। उन्होंने खिलाड़ियों और अभिभावकों से अपील की कि किसी भी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले उसकी मान्यता और सम्बद्धता की पुष्टि अवश्य करें।
संघ की वैधता पर सवाल
बीआर वरुण ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के हितों की रक्षा के लिए हम हर स्तर पर संघर्ष करने को तैयार हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आयोजन कर रहे लखनऊ डिस्ट्रिक्ट एमच्योर एथलेटिक्स संघ की वास्तविकता की जानकारी उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से प्राप्त की जा सकती है।
Sports News | District Athletics Association Lucknow
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)