/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/pallavi-patel-2025-09-21-16-44-07.jpg)
अपना दल (कमेरावादी) की विधायक पल्लवी पटेल Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अपना दल (कमेरावादी) की विधायक पल्लवी पटेल (pallavi patel) ने जौनपुर से पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव के पुत्र शशिरंजन की जमीन पर अवैध कब्जा और जानलेवा हमले की घटना को लेकर पुलिस-प्रशासन की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने रविवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरे प्रकरण की जनकारी ली। मीडिया से बातचीत में पल्लवी ने कहा कि प्रदेश की पुलिस बेलगाम हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में नजर आ रहे सावन में हर जनपद में भूमाफिया कुकुरमुत्ते की तरह उग गए हैं। जो पुलिस से साथ मिलकर गरीबों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।
हरीर के आधार पर नहीं दर्ज हुई एफआईआर
पल्लवी ने बताया कि पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर में साफ लिखा है कि उनकी जमीन पर भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा करके चहारदीवारी बना ली। विरोध करने पर शशिरंजन पर जानलेवा हमला किया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटे आईं हैं। लेकिन पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर धारा 329, 117 और 118 में एफआईआर दर्ज नहीं की। बलिक शांति भंग में केस दर्ज कर पल्ला झाड़ लिया।
एसडीएम के आदेश की कॉपी हो सार्वजनिक
विधायक के मुता​बिक, इस मामले में एसओ कह रहे कि यह एसडीएम के आदेश पर हो रहा है। उन्होंने सवाल किया कि कौन सा कानून दूसरे की जमीन पर दीवार खड़ी करने का अधिकार देता है। एसडीएम के आदेश की कॉपी सार्वजनिक की जाए। कमेरा समाज की जमीन, मकान और सामान पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस-प्रशासन का रहा भूमाफियाओं की मदद
पल्लवी ने आरोप लगाया कि भूमाफिया गरीबों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और इसमें पुलिस और प्रशासन उनकी मदद कर रहा है। क्योंकि बंदरबांट चल रही है। लेकिन यह चलेगा नहीं, क्योंकि सावन की बेला हमेशा नहीं रहती। जिस तरह से कमेरा समाज का उत्पीड़न किया जा रहा है, यह घटना उसका ताजा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन के अफसर जनता की सेवा के लिए हैं। अगर जनता के साथ अन्याय किया गया तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
पुलिस-प्रशासन पर भड़कीं पल्लवी पटेल, लगाए बेहद गंभीर आरोप, भाजपा को भी घेरा https://t.co/yC6lEYgVcs@pallavi_apnadalpic.twitter.com/GpZQQ24Syz
— Deepak Yadav (@deepakhslko) September 21, 2025
यह भी पढ़ें- कैंसर संस्थान में साइको आंकोलॉजी की ओपीडी दोबारा शुरू, SGPGI में बनेगा नया OPD परिसर