Advertisment

Crime News: राजाजीपुरम में बढ़ती चोरी की घटनाओं से दहशत, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

राजाजीपुरम सेक्टर-सी में चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं। शुक्रवार को चोर एक घर से नई और कीमती साइकिल चोरी कर ले गया। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। पीड़ित ने पुलिस को फुटेज सौंपा है, लेकिन लोगों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही।

author-image
Shishir Patel
cycle stolen

सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के राजाजीपुरम सेक्टर-सी इलाके में चोरी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार दोपहर चोरों ने एक और वारदात को अंजाम देते हुए स्थानीय लोगों की नींद उड़ा दी। इस बार शातिर चोर घर की रेकी करने के बाद वहां खड़ी नई और कीमती साइकिल लेकर फरार हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है।

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराई

मकान मालिक प्रमिल मिश्र ने बताया कि वह कुछ देर के लिए परिवार संग बाहर गए थे। इस दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। मिश्र के मुताबिक, उन्होंने हाल ही में बेटे के लिए नई साइकिल खरीदी थी, लेकिन चोरी की घटना से परिवार सदमे में है। उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराई है, जिसमें आरोपी साफ दिख रहा है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा

इलाके के लोगों का कहना है कि पिछले दिनों भी नजदीकी घर में लाखों रुपये की चोरी हुई थी। इसके बाद लगातार बढ़ती घटनाओं से लोग दहशत में हैं और घर खाली छोड़ने से कतराने लगे हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि शिकायत करने के बावजूद पुलिस की सक्रियता दिखाई नहीं दे रही, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। इंस्पेक्टर तालकटोरा कुलदीप दुबे ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा

Advertisment

यह भी पढ़ें : अखिलेश क्यों बोले एक आइएएस ने कराया था वह कांड, मैं उसे भूल नहीं सकता

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment