/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/20/solar-panel-2025-11-20-10-59-01.jpg)
PM Surya Ghar Yojana Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा उत्पादन तेजी से बढ़ा है। राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार, अभी तक 2,75,936 घरों में रूफटॉप सोलर संयंत्र लगाए जा चुके हैं। इससे उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली का लाभ मिल रहा है। उत्पादन के मामले में महाराष्ट्र और गुजरात के बाद अब यूपी तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। राष्ट्रीय स्तर पर आवेदनों के मामले में यूपी दूसरे स्थान पर है।
राज्यों में बढ़ रहा सौर ऊर्जा का उत्पादन
केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर योजना के कारण राज्यों में सौर ऊर्जा का उत्पादन बढ़ रहा है। यूपी में योगी सरकार इस योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में सौर ऊर्जा के उत्पादन को लेकर काफी सक्रिय हैं।
लखनऊ, वाराणसी, कानपुर नगर और बरेली बने मॉडल जिले
आंकड़ों के मुताबिक, 2025 में 31 अक्टूबर तक राज्य में 1,808.09 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की जा चुकी है। लखनऊ, वाराणसी, कानपुर नगर और बरेली में तेजी से लोग इस योजना के जरिये रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित कर रहे हैं। अकेले इन चार जिलों में आठ हजार से अधिक रूफटॉप सोलर संयंत्र लगाए जा चुके हैं। अन्य जिलों में भी रूफटॉप सोलर संयंत्र तेजी से लगाए जा रहे हैं।
solar energy projects India | solar panel
यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें- UP News : स्मार्ट प्रीपेड मीटर बना सिरदर्द, 255 उपभोक्ताओं ने कटवा दिए कनेक्शन
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)