Advertisment

Crime News : एयरटेल टावर से बैट्री चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार

जानकीपुरम थाना क्षेत्र में एयरटेल टावर से बैटरियां चोरी करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 24 बैटरियां और घटना में प्रयुक्त अर्टिगा गाड़ी बरामद की गई है। तीनों अभियुक्त सीतापुर के रहने वाले हैं।

author-image
Shishir Patel
Battery Theft

बैट्री की चोरी करने वाले गिरफ्तार ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के जानकीपुरम पुलिस ने एयरटेल टावर से बैटरियों की चोरी के मामले का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गईं 24 अदद बैटरियां और घटना में प्रयुक्त एक अर्टिगा गाड़ी भी बरामद कर ली है। गिरफ्तार अभियुक्तोें का नाम अनिल कुमार पुत्र हरद्वारी लाल (36 वर्ष), निवासी खैरवा, सिधौली, सीतापुर ,अनिल कुमार पाल पुत्र लालराम (32 वर्ष), निवासी पुरैना, थाना कमलापुर, सीतापुर, पवन यादव पुत्र बच्चुलाला, निवासी झ्र तुलसीपुर, कमलापुर, सीतापुर है।

Advertisment

अशोक सिंह ने बैटरी चोरी का दर्ज कराया था मुकदमा

डीसीपी अपराध कमलेश दीक्षित ने बताया कि शिकायतकर्ता अशोक सिंह निवासी गोमतीनगर, अपने साथियों के साथ थाने पहुंचे और बताया कि जानकीपुरम क्षेत्र के नया खेड़ा स्थित एयरटेल टावर से बैटरियां चोरी हो गई हैं। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। टावर से बैटरी चोरी करने वालों की पुलिस काफी छानबीन के बाद आज गिरफ्तार कर लिया।

24 बैटरियां चुराने की स्वीकार की बात

Advertisment

पूछताछ में तीनों ने एयरटेल टावर से 24 बैटरियां चुराने की बात स्वीकार की। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर सभी बैटरियां और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया। वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है। सभी अभियुक्तों से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी अन्य जनपदों से भी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़े: Crime News:अन्तर्राज्यीय मार्फीन तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, चार करोड़ दस लाख की मार्फीन बरामद

यह भी पढ़ें: Crime News : पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की बढ़ी मुश्किलें, मां और पत्नी के नाम की 91 लाख की संपत्ति कुर्क

Advertisment

यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती देगी AAP, संजय सिंह बोले- सरकार ने स्कूल छीना और न्यायालय ने उम्मीद

Advertisment

यह भी पढ़ें: Road Accident : सरोजनी नगर में डाला ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment