/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/battery-theft-2025-07-07-22-58-18.jpg)
बैट्री की चोरी करने वाले गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के जानकीपुरम पुलिस ने एयरटेल टावर से बैटरियों की चोरी के मामले का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गईं 24 अदद बैटरियां और घटना में प्रयुक्त एक अर्टिगा गाड़ी भी बरामद कर ली है। गिरफ्तार अभियुक्तोें का नाम अनिल कुमार पुत्र हरद्वारी लाल (36 वर्ष), निवासी खैरवा, सिधौली, सीतापुर ,अनिल कुमार पाल पुत्र लालराम (32 वर्ष), निवासी पुरैना, थाना कमलापुर, सीतापुर, पवन यादव पुत्र बच्चुलाला, निवासी झ्र तुलसीपुर, कमलापुर, सीतापुर है।
अशोक सिंह ने बैटरी चोरी का दर्ज कराया था मुकदमा
डीसीपी अपराध कमलेश दीक्षित ने बताया कि शिकायतकर्ता अशोक सिंह निवासी गोमतीनगर, अपने साथियों के साथ थाने पहुंचे और बताया कि जानकीपुरम क्षेत्र के नया खेड़ा स्थित एयरटेल टावर से बैटरियां चोरी हो गई हैं। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। टावर से बैटरी चोरी करने वालों की पुलिस काफी छानबीन के बाद आज गिरफ्तार कर लिया।
24 बैटरियां चुराने की स्वीकार की बात
पूछताछ में तीनों ने एयरटेल टावर से 24 बैटरियां चुराने की बात स्वीकार की। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर सभी बैटरियां और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया। वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है। सभी अभियुक्तों से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी अन्य जनपदों से भी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: Road Accident : सरोजनी नगर में डाला ने बाइक सवार को रौंदा, मौत