Advertisment

Crime News : आलू व्यापारी से लूटी चेन, खरीदा आईफोन , दो किशोर गिरफ्तार, मामा फरार

आगरा में मॉर्निंग वॉक पर निकले आलू व्यापारी से दो नाबालिग भाइयों ने सोने की चेन लूट ली। दोनों ने आईफोन खरीदने के लिए वारदात की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। चेन बेचने में मदद करने वाला मामा फरार है।

author-image
Shishir Patel
Agra Chain Snatching

सीसीटीवी की मदद से पकड़ में आए चेन लूटरे।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । यूपी के आगरा जनपद में दो नाबालिग भाइयों को आईफोन खरीदने का इस कदर भूत सवार हुआ कि दोनों ने मिलकर एक आलू व्यापारी की सोने की चेन लूट लिया। इसके बाद फरार हो गए। शनिवार को दो नाबालिग को ताजगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1.72 लाख रुपये नकद, एक आईफोन और मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है। साथ ही उनके इस गलत काम में मदद करने वाला मामा अभी फरार है। 

Advertisment

चेन की कीमत नौ लाख रुपये आंकी गई 

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए जानकारी दी कि पीड़ित महेंद्र सिंह, जो विश्वकर्मा पुरम निवासी और पेशे से आलू व्यापारी हैं, रोज सुबह टहलने के लिए जोनल पार्क रोड पर जाते हैं। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे जब वह पार्क के पास टहल रहे थे, तभी पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली। लूट के दौरान लॉकेट नीचे गिर गया, लेकिन बदमाश चेन लेकर चौपाटी की ओर भाग निकले।महेंद्र सिंह ने शोर मचाकर पीछा करने की कोशिश की, लेकिन बदमाश फरार हो गए। चेन की कीमत लगभग नौ लाख रुपये आंकी गई है।

बाइक नंबर मिलने से आरोपियों की हुई पहचान 

Advertisment

वारदात के बाद सक्रिय हुई ताजगंज पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें आरोपियों की बाइक और उसका नंबर स्पष्ट दिखा। इससे दोनों की पहचान हुई और बंबू रिसॉर्ट के पास से दोनों नाबालिग भाइयों को पकड़ लिया गया। जांच में पता चला कि दोनों स्कूली छात्र हैं—एक 10वीं और दूसरा 11वीं कक्षा में पढ़ता है।पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी अक्सर जोनल पार्क में घूमने जाते थे और वहीं उन्होंने व्यापारी के गले में मोटी चेन देख रैकी शुरू की। योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया।

चेन को बेचवाने में मामा ने किया मदद 

चेन लूटने के बाद वे अपने मामा प्रवेश के पास पहुंचे, जो ऊखर्रा का रहने वाला है। प्रवेश ने चेन बेचने में उनकी मदद की और कमीशन काटकर 1.92 लाख रुपये में सौदा तय किया। इसमें से 80 हजार रुपये ऑनलाइन और बाकी नकद दिए। आरोपियों ने इस रकम से एक लाख रुपये का आईफोन खरीदा।फिलहाल पुलिस प्रवेश की तलाश में दबिश दे रही है और दोनों नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: एयरपोर्ट से फरार साइबर ठग अर्श इंदौर से गिरफ्तार, गुजरात पुलिस ले गई साथ

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:'शिजर-ए-तैयबा' से करता था ब्रेनवॉश, लव जिहाद और धर्मांतरण फैलाने में जुटा था छांगुर बाबा , ATS की जांच में बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें: पीएम-सीएम के गढ़ के उपभोक्ता निजीकरण के खिलाफ, उपभोक्ता परिषद ने कहा- जनविरोधी फैसला वापस ले सरकार

यहभी पढ़े :Crime News : बांस में उतरे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

Agra News Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment