/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/15/power-cut-2025-11-15-09-29-31.jpg)
लखनऊ के इन इलाकों में आज और कल कटेगी बिजली Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के कई इलाकों में आज मरम्मत से जुड़े कार्यों के चलते बिजली संकट रहेगा। ऐशबाग एक्सईएन एसके साहू ने बताया कि उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति को बंद किया जाएगा। इससे राजेंद्रनगर, मोतीनगर, बसीरतगंज, खुर्शीदबाग, दुर्विजयगंज, निवाजखेड़ा, ऐशबाग, खजुहा, रामनगर, ओल्ड लेबर कॉलोनी, बाजारखाला, हैदरगंज, मोतीझील कॉलोनी, बुलाकी अड्डा, पांडेय तालाब, मिल रोड, तालकटोरा औद्योगिक एरिया, करेहटा के करीब दो लाख की आबादी प्रभावित होगी।
मोहनलालगंज ट्रांसमिशन उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति
132 केवी आवास विकास ट्रांसमिशन उपकेंद्र से आज सुबह 8 से 10 बजे बिजली बंद रहेगी। इससे हरिहरपुर, अर्जुनगंज, पूरनपुर 33 केवी उपकेंद्र को बिजली आपूर्ति बंद रहेगी, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था में इन तीनों उपकेंद्रों को मोहनलालगंज ट्रांसमिशन उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति की जाएगी।
यहां भी कटेगी बिजली
123 केवी टिकैत राय तालाब ट्रांसमिशन उपकेंद्र की मुख्य लाइन पर 16 नवंबर रविवार को कार्य कराया जाएगा। ट्रांसमिशन इकाई के अधिशासी अभियंता आलोक आनंद ने बताया कि इस वजह से सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक 33 केवी उपकेंद्र यूपीआईएल, मिल रोड वैद्य स्टील, तालकटोरा पावर हाउस एवं मवैया लोको की आपूर्ति बंद रहेगी।
Power Cut Lucknow | Power Cut | Electricity Crisis Lucknow
निजीकरण के खिलाफ कर्मचारी संग किसान-मजदूर हुए लामबंद, दिल्ली में होगा देशव्यापी आंदोलन का ऐलान
यह भी पढ़ें-निजीकरण और विद्युत संशोधन विधेयक के खिलाफ जंतर-मंतर पर गरजेंगे बिजली कर्मचारी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us