Advertisment

Power Cut : जानकीपुरम समेत इन इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली

शहर के कई इलाकों में सुधार कार्य के कारण बिजली बंद रहेगी। जीपीआरए उपकेंद्र के आदिल नगर, एन के हेरिटेज, गायत्रीपुरम व आसपास के मोहल्लों की बिजली सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी।

author-image
Deepak Yadav
power cut today lucknow

लखनऊ के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। शहर के कई इलाकों में सुधार कार्य के कारण बिजली बंद रहेगी। जीपीआरए उपकेंद्र के आदिल नगर, एन के हेरिटेज, गायत्रीपुरम व आसपास के मोहल्लों की बिजली सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। जानकीपुरम गार्डन सेक्टर-जे सहित आसपास की बिजली आपूर्ति दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक कटेगी। जानकीपुरम उपकेंद्र के शौर्य विहार, 60 फीट रोड, सेक्टर 7, 8 और सेक्टर 4, 5 में डीटी मीटर लगाए जाने का काम किया जाएगा। इससे मुलायम चौराह और दिल्ली स्कूल के आस पास के क्षेत्र की बिजली सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी।

शिफ्टिंग स्थगित, ट्रेनों का संचालन बहाल 

कानपुर सेंट्रल-लखनऊ रेलखंड पर स्थित जैतीपुर-हरौनी में 19 नवंबर को प्रस्तावित डाउनलाइन शिफ्टिंग का काम स्थगित कर दिया गया है। इससे ट्रेनों का संचालन बहाल हो गया है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि अप व डाउन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी, झांसी-लखनऊ पैसेंजर अब बहाल हो गई है। इसी क्रम में 64212 कानपुर सेंट्रल लखनऊ मेमू, 12173 एलटीटी मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, 12103 पुणे-लखनऊ जं. एक्सप्रेस अपने मूल रूट से चलाई जाएंगी। 

 Power Cut Lucknow | today power cut

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव खत्म होते ही यूपी में बिजली निजीकरण टेंडर की तैयारी, परिषद ने आयोग को भेजा जनहित प्रस्ताव

यह भी पढ़ें- चार माह से नहीं मिला वेतन : बिजली संविदा कर्मियों का उपकेंद्र पर प्रदर्शन, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

Advertisment

यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

यह भी पढ़ें- 50 हजार बकाया होने पर कटेगी बिजली,​ गुपचुप कनेक्शन जोड़ने पर संविदा कर्मी की जाएगी नौकरी

Power Cut Power Cut Lucknow
Advertisment
Advertisment